स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर RJD ने नीतीश सरकार पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 7:28 PM IST
  • बिहार में सरकार ने पंचायत चुनाव की तारिख की घोषणा कर दी है. पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव से पहले 20 हजार करोड़ खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया है. आरजेडी ने कहा है की चुनाव से पहले स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा कर सरकार चुनाव को प्रभावित अर्ने की कोशिश की रही. आरजेडी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी.
बिहार पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव से पहले स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर सरकार और आरजेडी आमने-सामने है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पंचायत चुनाव से 20 हजार करोड़ की लागत से बिहार में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की है. जिस पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है. आरजेडी ने कहा है की चुनाव से पहले स्ट्रीट लाइट लगाने के बहाने सरकार पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. आरजेडी ने स्ट्रीट लाइट मामले पर सरकार की चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. पंचायती राजमंत्री सम्राट चौधरी ने भी आरजेडी के आरोपों पर पलटवार किया है. 

बिहार में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर उर्जा विभाग ने प्रदेश के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निविदा की मांग की थी. जिसके बाद पत्र राजनितिक चर्चा का मुद्दा बना गया है. आरजेडी ने पत्र को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. आरजेडी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सुबोध कुमार ने कहा है की चुनाव से पहले पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की घोषणा चुनाव को प्रभावित करेगी. सुबोध कुमार ने उर्जा विभाग के पत्र को दिखाते हुए नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. सुबोध कुमार ने कहा अहि की हम इस पूरे प्रकरण की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. 

भारत में डर लगता है तो अफगानिस्तान जाएं, पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है: बीजेपी MLA

स्ट्रीट लाइट पर आरजेडी के आरोपों पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने आरजेडी से ही सवाल कर डाले. आपको बता दे की 17 अगस्त को मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वबिनेट बैठक हुई थी. बैठक में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया था. आगामी 24 अगस्त को चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी. बिहार पंचायत चुनाव को ग्यारह चरणों में मतदान होगा. बिहार में जो इलाके बाढ़ग्रस्त हैं वहां पर आखरी चरण में चुनाव होंगे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें