बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया

Smart News Team, Last updated: Tue, 23rd Mar 2021, 2:07 PM IST
  • बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिल के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ राजद और माले विधायकों ने किया प्रदर्शन

पटना: राज्य में बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तेजस्वी यादव पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने विधेयक को काला कानून बताया और कहा कि किसी भी हालत में इसे सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा. आरजेडी व माले विधायकों ने एक साथ नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, बिहार सरकार 19 लाख रोजगार के वादे सहित जनहित के तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही, इसलिए हमने विधानसभा को घेरने का फैसला किया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राजद के मुखपत्र राजद समाचार का भी लोकार्पण किया. आरजेडी और माले विधायकों ने नई पुलिसिया कानून वापस लो की मांग को लेकर विपक्ष नेताओं ने वेल में आकर जमकर नारेबाजी की. हंगामे को देखते हुए सभाध्यक्ष ने कार्यवाही को 11.06 बजे से 12 बजे तक स्थगित कर दिया. बिहार विधानसभा घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की है. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के आये आरजेडी समर्थक उग्र हुए, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रोकने की कोशिश की.

नीतीश सरकार होली के बाद बिहार को देगी तोहफा, ये खास सुविधाएं होंगी ऑनलाइन

कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प के बाद आरजेडी समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज किया. जानकारी के अनुसार आरजेडी समर्थकों को प्रदर्शन करने की परमिशन नहीं मिली थी इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उग्र कार्यकर्ता बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े और पुलिस और समर्थकों के बीच पत्थर बाजी हुई. पार्टी कार्यकर्ता विधेयक को काला कानून बता रहे है.

बिहार म्यूजियम बिनाले में बोले CM नीतीश, कहा- पटना म्यूजियम पूरे देश की धरोहर

एयर इंडिया की फ्लाइट से महिला का 4 लाख का सोना-हीरा गायब होने से हड़कंप

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें