आरजेडी ने जिलों में नियुक्त किए 40 कार्यक्रम प्रभारी
- आरजेडी ने सभी जिलों में कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 40 कार्यक्रम प्रभारियों को जिम्मा सौंपा गया है.
_1611760102177_1611760115961_1611813246890.jpg)
पटना: आरजेडी ने पार्टी के घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों में 40 कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता द्वारा ये नियुक्ति दी गई है.
आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक विधायक मनोज यादव को बगहा, मो. इसराइल मंसूरी को पश्चिमी चंपारण, अनिल कुमार सहनी को पूर्वी चंपारण, संजय गुप्ता को शिवहर की जिम्मेदारी मिली है. वहीं समीर कुमार महासेठ को सीतामढ़ी, पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा को मधुबनी, सीताराम यादव को दरभंगा, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को मुजफ्फरपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
50 के उपर इन सरकारी कर्मचारियों को दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, समिति गठित
विधायक छोटेलाल राय को वैशाली, रामविशुन सिंह को सारण, रेयाजुल हक राजू को सीवान, सुरेंद्र राय को गोपालगंज, डॉ. रामानुज प्रसाद को समस्तीपुर, रणविजय साहू को बेगूसराय का कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा राजवंशी महतो को खगड़िया, विश्वमोहन कुमार को कटिहार, अरुण कुमार यादव को पूर्णिया, यदुवंश यादव को सहरसा, चंद्रशेखर को सुपौल, अख्तरुल इस्लाम शाहीन को अररिया, रामप्रकाश महतो को मधेपुरा, मो. अब्दुस सुहान को किशनगंज, रामबली चंद्रवंशी को बक्सर की जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार बीजेपी की 2020 में बनी वोटर लिस्ट रद्द करने की मांग
इसके साथ ही अनीता देवी को कैमूर, बागी कुमार वर्मा को रोहतास, भाई वीरेंद्र को औरंगाबाद, सुरेश पासवान को गया, शक्ति सिंह यादव को नवादा, फैयाज आलम को नालंदा और सतीश कुमार दास को पटना का कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. आजाद गांधी को बाढ़, भीम सिंह को अरवल, राकेश कुमार रौशन को जहानाबाद, अनिरुद्ध कुमार यादव को लक्खीसराय, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को जमुई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मो. अली अशरफ सिद्दीकी को बांका, रामदेव यादव को भागलपुर, भूदेव चौधरी को मुंगेर, जितेंद्र कुमार राय को भोजपुर, विधायक प्रकाशवीर को शेखपुरा का का जिम्मा मिला है।
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार 28 जनवरी रेट: सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
पटना: गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर बन रहा फोरलेन पुल होगा विकास की मजबूत कड़ी
बकाया होल्डिंग टैक्स से पटना निगम परेशान, बकाएदारों में राज्य सरकार के विभाग भी
पटना विमेन कॉलेज महिलाओं के रोजगार के लिए करेगा काम, बनेंगे ट्रेंनिंग सेंटर