बचपन की दोस्त की बॉल पर क्लीन बोल्ड तेजस्वी यादव, देखें सगाई और शादी की फोटो

Smart News Team, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 5:51 PM IST
  • बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बचपन की दोस्त के साथ गुपचुप तरीके से शादी के बंधंन में बंध गए हैं.
फोटो- शादी की रस्म निभाते तेजस्वी यादव

पटना. राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की बचपन की दोस्त के संग चट मंगनी पट शादी हो गई. दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में प्राइवेट तरीके से दोनों ओर के परिवार और खास लोगों के बीच शादी संपन्न हुई. सबसे पहले सगाई हुई जिसके बाद शादी की रस्में शुरू हो गई. तेजस्वी यादव लालू यादव की शादी लालू यादव के बच्चों में आखिरी शादी है. 

दूल्हे के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ट्रैफिक जाम की वजह से सगाई के कार्यक्रम और शादी की जयमाल रस्म तक नहीं पहुंच पाए. हालांकि, उनके अलावा लालू यादव का पूरा परिवार और घर के खास लोग शादी में शरीक रहे.

अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के संग तेजस्वी यादव और उनकी नई दुल्हन
काफी समय से अक्सर शादी के सवालों से घिरे रहने वाले तेजस्वी यादव ने आखिरकार प्राइवेट तरीके से शादी कर ली.
तेजस्वी यादव की शादी में परिवार, यार-रिश्तेदार या खास लोग ही शामिल हुए. दूल्हा-दुल्हन की फोटो भी सामने आई जिसमें दोनों की जोड़ी बेहद सुंदर लगी.
इस फोटो में तेजस्वी यादव अपनी दुल्हन के साथ शादी की रस्म निभा रहे हैं तो पास में ही उनकी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी बैठी हैं.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें