लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, देखने पहुंचे तेजस्वी यादव
- बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में डॉक्टरों की एक टीम उनके आवास पर पहुंची. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी देर रात तेज प्रताप का हाल जानने पहुंचे.

पटना. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. रात में ही डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज के लिए बंगले पर पहुंची. बिहार में नेता विपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी यादव भी खबर मिलते ही तेज प्रताप की सेहत का हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को तेज बुखार और सांस लेने की परेशानी हो रही थी. आनन-फानन में डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच करने के लिए आवास पर पहुंची.
RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव बोले, तेजस्वी-राबड़ी नहीं होतीं तो रांची में ही खत्म हो जाता
बता दें कि तेजप्रताप सोमवार को राजद कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे और काफी देर तक भाषण भी दिया था.
अन्य खबरें
मेरठ में तंत्र-मंत्र इलाज के बहाने किशोरी से गैंगरेप, चार के खिलाफ केस दर्ज
मोदी कैबिनेट विस्तार से राजस्थान कांग्रेस दबाब में, अजय माकन बोले- काम चालू है
मुजफ्फरपुर: लाल खतरे से ऊपर बागमती, गंडक और बूढ़ी गंडक, शहरी इलाकों पर संकट
अय्याश था पूर्व IAS की बेटी को हिंदू बनकर फंसाने वाला आरिफ, कैमरे में सब रिकॉर्ड