कोरोना से बचने को एम्स से डिस्चार्ज होकर बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे लालू यादव

Smart News Team, Last updated: Sun, 2nd May 2021, 10:01 AM IST
  • चारा घोटाले मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव जमानत मिलने का बाद जेल से रिहा हो गए है. रिहाई के बाद लालू यादव बेटी मीसा भारती के घर पर रहेंगे. झारखंड हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव को जमानत दी थी.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा.

पटना: चारा घोटाले में जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा हो गए है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को बेटी मीसा भारती के घर शिफ्ट किया गया है. एम्स में कोरोना का खतरा होने के कारण वह दिल्ली में ही राज्यसभा सांसद मीसा के आवास पर हैं. 17 अप्रैल को हाई कोर्ट झारखंड हाईकोर्ट ने लालू को जमानत दी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से रिहाई में देरी हो गई. रिहाई के बाद लालू बेटी भारती के घर पर रहेंगे. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य खराब होने के बाद लालू यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. 

बेल मिलने के बाद ही लालू यादव एम्स से डिस्चार्ज हो गए थे और अभी दिल्ली में बेटी के घर पर हैं. लालू यादव डॉक्टरों की सलाह के बाद ही पटना लौटेंगे. वहीं लालू प्रसाद को रांची आने के लिए कानूनी बाध्यता नहीं है.

17 अप्रैल को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने लालू की जमानत पर फैसला सुनाया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को बाद हाईकोर्ट में किसी भी अधिवक्ता के आने पर रोक लगा दी, जिसके कारण उनकी रिहाई में देरी हुई. करीब तीन साल बाद लालू यादव जेल से बाहर आए है.

पटना: डाक विभाग चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का निधन, एम्स में थे भर्ती

किन शर्तो पर मिली जमानत

हाईकोर्ट ने लालू यादव कुछ शर्तो के साथ जमानत दी है. कोर्ट ने कहा, जमानत के दौरान लालू यादव अपना मोबाइल नंबर नहीं बदल सकेंगे, वहीं उनका घर का पता भी नहीं बदला जाएगा. इसके अलावा लालू यादव को अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा करना होगा. साथ ही कोर्ट को बिना बताए वह कही भी यात्रा नहीं कर सकेंगे.

बिहार में कोरोना का कहर! एक दिन में 15 हजार से ज्यादा केस, जानें पटना का हाल

बिहार में कोरोना बेकाबू, विश्वविद्यालयों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टी का आदेश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें