लालू परिवार में घमासान: राबड़ी देवी के आवास में नहीं मिली तेज प्रताप को एंट्री, बोले...

Swati Gautam, Last updated: Sun, 24th Oct 2021, 9:29 PM IST
  • आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पहुंचे उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को राबड़ी देवी के आवास में एंट्री नहीं मिलने पर उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं.
लालू परिवार में घमासान: राबड़ी देवी के आवास में नहीं मिली तेज प्रताप को एंट्री, बोले... file photo

पटना. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की कलह बढ़ती ही जा रही हैं. तेजप्रताप यादव ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्हें राबड़ी आवास में जाने से रोका गया. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मई पाने पिता (लालू यादव) अपने आवास पर ले जाना चाहता था, लेकिन उन्हें मेरे साथ जाने से रोक दिया गया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद में कुछ लफंगे भर गए हैं, जो मुझे पार्टी में पीछे कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं जल्द ही बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं.

राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब तीन साल बाद रविवार को बिहार लौटे हैं. जिनका स्वागत करने के लिए उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव समेत प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और कई वरिष्ठ नेता पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. लालू यादव के बिहार आगमन पर उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती साथ में थी. एयरपोर्ट से निकलने के बाद लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर चले गए. जहां पर तेज प्रपात भी लालू यादव से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें राबड़ी देवी के आवास के बहार ही रोक दिया गया. जिसकी जानकरी तेजप्रताप यादव ने एक समाचार चैनल को दिया.

कांग्रेस का लालू यादव पर पलटवार, कहा- राजद अध्यक्ष ने हमेशा दलितों का अपमान किया है

बता दें कि लालू यादव के पटना वापसी का कार्यक्रम पहले से ही तय था. लालू यादव लालू यादव 23 अक्टूबर को ह आने वाले थे, लेकिन वह रविवार 24 अक्टूबर को पटना पहुंचे. प[तना आने के बाद उनका कार्यक्रम 25 और 27 अक्टूबर को कुशेश्वर स्थान और तारापुर में बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में जाना तय हैं. वहीं लालू यादव पटना से 23 दिसम्बर 2017 को ही गये थे. चारा घोटाले में बेल मिलनेके बाद से ही वह दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रहे थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें