लालू यादव का केंद्र पर हमला- पैसे देकर भी कोरोना टीका नहीं उपलब्ध करा रही सरकार

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th May 2021, 8:11 PM IST
  • आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुऐ कहा की देश में टीकाकरण और टीके की अलग-अलग कीमतों क्यों हैं इसपर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि नब्बे के दशक में भी पोलियो टीकाकरण के मामले में देश ने विश्व रिकार्ड बनाया था.
लालू यादव का केंद्र पर हमला- पैसे देकर भी कोरोना टीका नहीं उपलब्ध करा रही सरकार (फाइल फ़ोटो)

पटना: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों और वैक्सीनेशन की बदहाल सूरत पर सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुऐ कहा की देश में टीकाकरण और टीके की अलग-अलग कीमतों क्यों हैं इसपर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि नब्बे के दशक में भी पोलियो टीकाकरण के मामले में देश ने विश्व रिकार्ड बनाया था. 

उन्होंने प्रधानमंत्री से सभी देशवासियों को मुफ्त टीका दिए जाने की मांग की है. लालू प्रसाद ने कहा कि वर्ष 1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उस वक्त आज जैसी सुविधा और जागरूकता भी नहीं थी फिर भी 07 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था. तबका यह उस समय का भारत का विश्व रिकॉर्ड था. 

पटना: कोरोना संक्रमित से एक बेड के लिए 50 हजार रुपए, संचालक के खिलाफ FIR

उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों में हिचकिचाहट व भ्रांतियां थी लेकिन जनता दल नीत संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से ख़त्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे. राजद सुप्रीमो ने कहा कि आज दुःख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है. मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का एलान करें.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें