लालू का BJP पर तंज, अबकी बार महंगाई पर वार बोलकर सब्जी, गैस, तेल के दाम बढ़ाने वालों को बधाई

Nawab Ali, Last updated: Fri, 22nd Oct 2021, 12:20 PM IST
  • राजद प्रमुख लालू यादव ने बढ़ती ,महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों  को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. लालू यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि अबकी बार महंगाई पर वार कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई.
लालू यादव ने महंगाई को लेकर निशाना साधा है. फाइल फोटो

पटना. राष्ट्रिय जनता के प्रमुख लालू यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राजद प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि टमाटर, कड़वा तेल, सब्ज़ी, भाड़ा, पेट्रोल, डीजल एवं गैस की रिकॉर्डतोड़ और कमरतोड़ कीमतें बढ़ाने पर “अबकी बार महंगाई पर वार” कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई. लालू यादव विपक्ष पर अपने चटकीले अंदाज में निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं. विपक्षी पार्टियां देश में लगातार बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर निशाना साध रही हैं.

देशभर में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत 115 रूपये के पार पहुंच गई है. देश की कई विपक्षी पार्टियां बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. राजद प्रमुख लालू यादव ने अलग ही अंदाज में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साल 2014 लोकसभा चुनाव में अबकी बार महंगाई पर वार स्लोगन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई.

बिहार में नौकरी ढूंढ रहे 18 से कम, 64 साल से ज्यादा वाले बेरोजगार, हैरान कर देंगे आकड़ें

बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कमरतोड़ महंगाई है तो कमरतोड़ सड़क भी है! सरकार इनका, केंद्र सरकार इनका, 15 साल से विधायक, मुख्यमंत्री, मंत्री इनका! अब क्या बहाना है? ये लोग भारी बेईमान है! खुलेआम आपका सरकार बनने नहीं दिया! इसबार पूरे दमख़म से तैयार रहना है! कोई धांधली नहीं होने देना है!

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें