बिहार में कांग्रेस को राजद का झटका, उपचुनाव में RJD ने दोनों सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Prachi Tandon, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 5:47 PM IST
  • बिहार उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में रार आ सकती है. राजद ने कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए उपचुनाव की दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 
कांग्रेस और राजद में रार! RJD ने उपचुनावों की दोनों सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

पटना. राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी महागठबंधन की साथी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका दे दिया है. राजद ने आगामी उपचुनाव में मुंगेर की तारापुर और दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. आरजेडी दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी कर रही है. लालू यादव की पार्टी ने कांग्रेस को जोरदार झटका दिया है. कांग्रेस इसी महीने की 30 तारीख को होने वाले उपचुनाव में दोनों में से एक सीट की मांग कर रही थी लेकिन राजद ने दोनों ही सीटों के लिए रविवार को अपनी पार्टी के लोगों के नाम घोषित कर दिए हैं.

राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती का नाम घोषित किया है. राजद प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि लालू यादव की सहमति के बाद ही दोनों नामों की घोषणा की गई है. बिहार विधानसभा के दौरान कांग्रेस के साथ हाथ में हाथ डालकर चलने वाली राजद ने दो सीटों के उपचुनाव में साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. राजद के उपचुनाव में एक भी सीट नहीं देने के कारण कांग्रेस के साथ उसकी दूरियां बढ़ सकती हैं. 

विपक्ष पर जमकर बरसे RJD नेता तेजस्वी, कहा- नई सोच के साथ हम नया बिहार बनाएंगे

उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद के प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने बयान दिया कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. इसी के साथ अशोक राम ने कहा कि कांग्रेस भी जल्द कोई बड़ा फैसला करेगी. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी सोमवार को दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. बता दें कि एनडीए ने पहले ही उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए थे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें