क्या फिर जेल जाएंगे लालू यादव, चारा घोटाला केस में 15 फरवरी को फैसला
- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव आज यानी रविवार को पटना से झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं. चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची का सीबीआई कोर्ट 15 फरवरी को फैसला सुनाएगा. इस फैसले के बाद ही तय होगा कि लालू यादव को जेल होगी या नहीं.

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव बाहर रहेंगे या फिर से जेल जाएंगे इसका फैसला रांची का सीबीआई कोर्ट 15 फरवरी मंगलवार को करेगा. इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची पहुंच गए हैं और रांची एयरपोर्ट से लालू यादव मोरहाबादी स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए. लालू यादव ने एयरपोर्ट पर किसी से बात नहीं की लेकिन उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता पहुंचे. लालू यादव रांची में चारा घोटाला मामले की सुनवाई के लिए आये हैं और डोरंडा कोषागार से लगभग 135 करोड़ के अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों के संबंध में सीबीआई की विशेष अदालत में 15 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा. कोर्ट के इस फैसले से ही पता चलेगा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल जाएंगे या बाहर रहेंगे.
लालू यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी भी रांची पहुंचे हैं और रांची जाने से पहले लालू यादव ने कहा कि कोर्ट का हर फैसला उन्हें मंजूर हो. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालू यादव सोमवार को रांची जाने वाले थे, मगर शनिवार की देर शाम उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ जिसके बाद उनको रविवार को रांची रवाना होने पड़ा. क्योंकि सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सभी आरोपियों को इस दिन सशरीर अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
क्या लालू यादव RJD बागडोर तेजस्वी या मीसा को देंगे, 11 अक्टूबर को अध्यक्ष चुनाव
राजद सुप्रीमो लालू यादव चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआई न्यायालय में सशरीर हाजिर होने के लिए रविवार को पटना से रांची पहुंचे हैं. इनके साथ भोला यादव समेत अन्य नेता भी आये हैं और रांची आने पर लालू यादव के स्वागत के लिए राजद के नेता बैंड बाजा के साथ बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर लालू यादव का स्वागत किया. बता दें कि लालू प्रसाद से जुड़े चारा कांड संख्या आरसी 47 ए/ 96 मामले में 15 फरवरी को फैसला आएगा. डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 99 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. लालू यादव 15 फरवरी को दिन के 10:30 बजे सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश होंगे.
अन्य खबरें
BJP विधायक विनय बिहारी के खिलाफ थाने में FIR, छात्रा के अपहरण का लगा आरोप
बिहार: सरकारी स्कूलों के साथ टैग होंगे आंगनबाड़ी केंद्र, साथ में खुलेगी बाल वाटिका