राजद-कांग्रेस के बीच तल्खियां बढ़ीं, RJD नेता बोले- भक्त चरण बिहार में Congress की लुटिया डुबो देंगे

Prachi Tandon, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 11:35 AM IST
  • राजद और कांग्रेस के बीच दूरियां लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं. आरजेडी नेता ने बिहार कांग्रेस प्रभारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह है पार्टी की लुटिया डुबो देंगे.
राजद नेता कुमार अंशुमन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, महागठबंधन में बढ़ रही दूरियां.

पटना. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिहार चुनाव के दौरान महागठबंधन बनाने वाली दोनों पार्टियों के बीच अब रार दिखाई देने लगी हैं. राजद नेता कुमार अंशुमन ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट करके कांग्रेस नेता भक्त चरण दास पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता ने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि राजद का भाजपा से गठबंधन होगा. राजद नेता मनोज कुमार झा ने चरण दास को पहले बिहार की राजनीति को समझने की सलाह दी. कुमार अंशुमन ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि झा ने कहा था कि चरण दास बिहार में कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे.

राजद नेता कुमार अंशुमन ने सोशल मीडिया पर अपना एक इंटरव्यू ट्वीट किया है जिसमें उन्होनें कहा कि ‘भक्त चरण दास का का दिया इंटरव्यू हास्यपद और दुर्भाग्यपूर्ण है, यह इसलिए कि उनको बिहार के सामाजिक और आर्थिक परिस्थिति की ना समझ है, ना यहां के राजनीतिक इतिहास की समझ है, ना लालू और राष्ट्रीय जनता दल की कुर्बानियों की समझ है. ऐसे कोई टिप्पणी फूहड़ ढंग से कर दे जिसे इस बात का अंदाजा नहीं हो हमने कितनी लड़ाईयां लड़ी हैं और किस प्रकार की प्रताड़नाएं झेली हैं.’ 

बिहार उपचुनाव के प्रचार को तारापुर गए तेजस्वी पकड़ रहे मछली, वीडियो ट्वीट कर बोले... 

कुमार अंशुमन ने इसी के साथ कहा कि ‘अपने लोगों से पूछिए कि प्रभारी होने से पहले आपको किसी ने ब्रीफ भी नहीं किया कि तेजस्वी क्यों परेशान थे एक-एक मीटिंग के लिए. क्या परिस्थितियां थीं कि वो परेशानी और बेबसी में कहते थे कि एक मीटिंग रख दो. कुमार अंशुमन ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको जनभार की समझ होनी चाहिए. भार लेने का यह मतलब नहीं कि आप उस पार्टी की लुटिया डुबो दें.’ 

राष्ट्रपति दौरे के लिए 4 दिन बदलेगा पटना का ट्रैफिक रूट, 19 से 22 अक्टूबर से ये रास्ते करें इस्तेमाल

कुमार अंशुमन ने इसी के साथ कहा कि ‘एक बात कहूंगा अगर बातचीत हो तो यह ध्यान रखिएगा आपके कई मुख्यमंत्री थे लेकिन आडवाणी जी पदयात्रा के दौरान बिहार में लालू जी ने दी थी... राजद नेता ने इसी के साथ कहा कि हमपर टिप्पणी करने से पहले आइना सामने रखिए. इसी के साथ राजद नेता ने कहा कि गठबंधन धर्म की बात रही तो हमसे ज्यादा किसी ने नहीं निभाया है.’ 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें