चारा घोटाला मामले में लालू यादव को मिली जमानत, जेल से बाहर आने के लिए तैयार

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Apr 2021, 1:09 PM IST
  • जेल में बंद लालू यादव को एक लाख के मुचलके पर जमानत मिल गई है. झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत के लिए कुछ शर्तें रखी है. लालू यादव को विदेश जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा वह बिना कोर्ट को बताए अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते है.
चारा घोटाला के आरोपी लालू यादव को मिली जमानत.

पटना: चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है. जमानत के लिए उन्हें एक लाख रुपये का मुचलका देना होगा. इसके अलावा कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा. साथ ही कोर्ट को बिना बताए अपना पता और मोबाइल नंबर बदलने की अनुमति नहीं होगी.

झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस अपरेश सिंह ने दुमका कोषागार मामले में सुनवाई को बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव को जमानत देने का फैसला किया. सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को सात साल की सजा सुनायी थी. फिलहाल दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें