बिहार उपचुनाव: लालू के लाल तेजप्रताप का ऐलान, कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस तो तारापुर में RJD के साथ

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 8:29 AM IST
  • राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्ररताप यादव पार्टी से इस कदर नाराज दिखाई दे रहे है कि उन्होंने कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी का विहार विधानसभा उप चुनाव 2021 में प्रचार करने कि घोषणा कर दिया है. वहीं उन्होंने तारापुर से आरजेडी का प्रचार करने की घोषणा की है.
बिहार उपचुनाव: लालू के लाल तेजप्रताप की ऐलान,  कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस तो तारापुर में RJD के साथ

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का पार्टी के साथ बागी तेवर अब पूरी तरह से मुखर हो गया है. तेजप्रताप ने ऐलान किया है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 में वह कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस का प्रचार करेंगे. तेज प्रताप ने इसका ऐलान करते हुए दावा किया है कि यहां से को कांग्रेस की जीत पक्की है. तेजप्रताप यादव के इस फैसले के बाद तेजस्वी यादव के साथ चल.रहे मतभेद साफ दिखाई देने लगी है. तेजप्रताप के इस ऐलान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. 

तेजप्रताप यादव ने कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने की घोषणा के साथ उन्होंने तारापुर से राजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार का समर्थन करने की बात कही है. तेजप्रताप के इस फैसले से हैरान होने की बात नहीं है क्योंकि इसकी अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी. जिनपर तेजप्रताप ने खुद ही मोहर लगा दिया है.  बता दें कि राजद के दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार की घोषणा के बाद तेजप्रताप कांग्रेस नेता डॉ अशोक कुमार से जाकर मिले थे. जिसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि तेजप्रताप कांग्रेस का समर्थन परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से करेंगे. 

कश्मीर में आतंक, श्रीनगर में बिहारी की हत्या, पुलवामा में UP के मजदूर को मार डाल

तेजप्रताप यादव ने कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस और तारापुर से राजद के समर्थन की घोषणा अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से पत्र जारी करके किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस के समर्थन पर पत्र जारी कर सभी कयासों पर अल्पविराम लगा दिया है. तेजप्रताप के इस फैसले पर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि वह अपने विरोधियों से सीधा टक्कर लेने के लिए तैयार है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें