लालू यादव- राबड़ी से मिलने के बाद तेज प्रताप का धरना खत्म, बोले- ये हमारी जीत

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 25th Oct 2021, 12:06 AM IST
  • पटना पहुंचे आरजेडी सु्प्रीमो लालू प्रसाद से मिलने की मांग को लेकर अपने आवास के बाहर धरने पर बैठे तेज प्रताप यादव ने उनके आवास पर लालू और राबड़ी देवी के आने के बाद धरना खत्म कर दिया. उन्होंने इसे अपनी जीत बताया. इससे पहले उन्होंने आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद पर पिता से मिलने न देने का आरोप लगाया था.
लालू यादव- राबड़ी से मिलने के बाद तेज प्रताप का धरना खत्म, बोले- ये हमारी जीत (फाइल फोटो लाइव हिंदुस्तान)

पटना. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना पहुंचते ही लालू परिवार में चल रही कलह फिर एक बार सबके सामने आ गई. लालू के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप ने पार्टी नेताओं पर उनको लालू प्रसाद से मिलने न देने का आरोप लगाया. जिसके बाद तेज प्रताप लालू के उनके आवास पर न आने से नाराज होकर अपने आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान तेज प्रताप ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप के धरने के बाद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी तेज प्रताप के घर पहुंची. इस दौरान दोनों नेता गाड़ी से नहीं उतरे और गाड़ी में बैठकर ही तेज प्रताप से मुलाकात करके वापस लौट गए.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव समेत कई नेता लगातार पार्टी और परिवार में रार की बात को नकार रहे हैं, लेकिन लगातार तेज प्रताप के बगावती तेवर परिवार और पार्टी के विवाद को सामने ले आ रही है.

कांग्रेस का लालू यादव पर पलटवार, कहा- राजद अध्यक्ष ने हमेशा दलितों का अपमान किया है

लालू के आने से पहले लगाई झाडू, धोए पैर

तेज प्रताप को लालू प्रसाद के आने की सूचना मिलने के बाद तेज प्रताप ने पहले खुद झाडू लगाकर रास्ता साफ किया. जिसके बाद तेज प्रताप ने लालू प्रसाद के पैर दूध से धोने की कोशिश की. जिसे लालू ने मना कर दिया. जिसके बाद तेज प्रताप ने पानी से पैर धोएं. इस दौरान राबड़ी देवी गाड़ी में ही बैठी रही. वो गाड़ी से नहीं उतरी.

तेज प्रताप ने इसे बताया अपनी जीत

तेज प्रताप ने लालू के उनके आवास आने को अपनी जीत बताया. तेज प्रताप ने कहा कि ये हमारी जीत हुई है. हम चाहते थे पिताजी कुछ देर के लिए हमसे मिलने आए और वो आ गए. इससे पहले इस मामले में मजा ले रहे, लोगों के गाल पर एक करारा तमाचा पड़ा है.

तेजस्वी को बच्चों के साथ मछली मारने की जगह कलम किताबें देनी चाहिए- तेजप्रताप यादव

जगदानंद आरएसएस का एजेंट, आरजेडी से निकालने तक नहीं पार्टी से मतलब

इससे पहले तेज प्रताप ने पिता से न मिलने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्य़क्ष जगदानंद सिंह पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि एयरपोर्ट पर जगदानंद सिंह ने हमें ठेलने का काम किया, यह कैसा रवैया है? तुम आरएसएस वाले हो. जब तक हम आपको पार्टी से नहीं निकालेंगे तब तक हमें राजद से कोई मतलब नहीं है. आगे हम बहुत बड़ा कदम लेने वाले हैं.

तेजस्वी कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

तेज प्रताप ने कहा कि मेरे छोटे भाई तेजस्वी दूध पीते बच्चे नहीं हैं उनको समझना चाहिए. मैं अक्सर कहता हूं कि तेजस्वी अर्जुन और मैं कृष्ण जैसा हूं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

जानकारी अनुसार, लालू के दोनों बेटों में पार्टी में वर्चस्व और लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी बनने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. जिसमें तेजस्वी पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप पार्टी में अलग-थलग पड़े हुए हैं. इससे पहले पार्टी द्वारा उपचुनाव में जारी स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी तेज प्रताप का नाम गायब था. जिसको लेकर भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे. हालांकि पार्टी और परिवार के लोग रार होने की बात से इंकार करते रहते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें