तेजप्रताप यादव की तबीयत में सुधार, डॉक्टर बोले- कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 9:01 AM IST
  • तेजप्रताप की अचनाक तबीयत बिगड़ जाने के बाद से लालू परिवार तनाव में आ गया था. तेजस्वी यादव भी देर रात उनके आवास पर पहुंचे थे. डॉक्टरों का कहना है कि तेजप्रताप को कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट हुआ है जिसके कारण उन्हें बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत है. उन्हें सांस लेने में परेशानी नहीं है. 
राजद नेता तेजप्रताप की तबीयत में आया सुधार.

पटना. राजद नेता तेजप्रताप यादव की मंगलवार रात को तबीयत बिगड़ गई थी. तेज प्रताप को बुखार शरीर में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टरों ने बुधवार की सुबह जानकारी दी की अब तेजप्रताप को सांस लेने और खांसी की कोई शिकायत नहीं है. तेज प्रताप को वैक्सीन का साइड इफेक्ट है जिसके कारण उनकी तबीयत खराब है. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. तेज प्रताप की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण लालू परिवार तनाव में है. तेजस्वी यादव भी मंगलवार की रात अपने बड़े भाई तेज प्रताप की सेहत जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे.

तेजस्वी यादव भाई तेज प्रताप के पास काफी समय तक रहे. तेजप्रताप को देखने पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि कोरोना वैक्सीन का असर उनपर हुआ है जिसके कारण बुखार और बदन दर्द है. डॉक्टर ने तेजप्रताप की तबीयत की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हैं. पहले खबर आई थी कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ है लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों का कहना है कि तेज प्रताप जल्द ही ठीक हो जाएंगे. 

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, देखने पहुंचे तेजस्वी यादव 

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने 30 जून को पटना में रूस की स्पूतनिक वैक्सीन लगवाई थी. दोनों भाईयों ने पटना के मेदांता जाकर स्पूतनिक वैक्सीन लगवाई थी. तेजप्रताप ने वैक्सीन लेने के बाद ट्वीटर पर फोटो भी शेयर किया था. जिसमें उन्होनें लिखा था पटना स्थित मेदांता अस्पताल में अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ कोरोना का टीका लगवाया है. लोगों से अपील करते हुए उन्होनें लिखा था कि सभी टीका लगवाएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें