तेजस्वी को बच्चों के साथ मछली मारने की जगह कलम किताबें देनी चाहिए- तेजप्रताप यादव
- तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मछली मारने पर राजद नेता और उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने कहा है कि तेजस्वी को बच्चों के साथ मछली मारने की जगह उन्हें कलम-किताबें देनी चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि बड़े भाई होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि तेजस्वी को अगर बिहार का सीएम बनना है, तो उनको इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का पार्टी के साथ बागी तेवर अब पूरी तरह से मुखर हो गया है. इस बीच उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी है. उन्होंने बिहार उपचुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव का बच्चों के साथ मछली पकड़ने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को बच्चों के साथ मछली मारने की जगह उन्हें कलम किताबें देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बड़े भाई होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि तेजस्वी को अगर बिहार का सीएम बनना है तो उनको इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए.
बच्चों को कलम किताबें दे तेजस्वी
मीडिया से मुखातिब होते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "जब विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस में उथल-पुथल मची थी तो लालू प्रसाद ने सोनिया गांधी का साथ दिया था और उन्हें देश की बहू बताया था." उन्होंने कहा कि," अगर तेजस्वी यादव को सीएम बनना है तो कांग्रेस से रिश्ता बना रहना चाहिए." तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने मुंगेर में चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव के मछली मारने पर कहा कि," तेजस्वी को बच्चों के साथ मछली मारने की जगह उन्हें कलम-किताबें देनी चाहिए." तेजप्रताप ने कहा," कि बड़े भाई होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि तेजस्वी को अगर बिहार का सीएम बनना है, तो उनको इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए."
बिहार उपचुनाव से पहले लालू यादव पहुंचेंगे पटना, RJD ऑफिस में तैयारियां शुरू, 6 टन वजनी लालटेन लगेगी
कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहिए
तेजप्रताप यादव ने कहा कि, "अगर बिहार में सरकार बनानी है तो कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहिए था. गठबंधन से अलग होने से पहले हमें पुराने रिश्ते को याद रखना चाहिए था." इसके अलावा उन्होंने कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि, " मैं उनसे ज्यादा प्रभावित नहीं रहता, वो आगे बढ़ रहे हैं ये अच्छा है."
बच्चों के साथ तेजस्वी यादव मछली मारते दिखें
मालूम हो कि बिहार उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की तरह वोटरों को रिझाने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं. हाल ही में तेजस्वी यादव उपचुनाव के लिए प्रचार करने तारापुर विधानसभा क्षेत्र गए. जहां के टेटिया बंबर प्रखंड में भुना पंचायत में रास्ते में बच्चों को नहर में बंसी से मछली मारते देख उन्होंने अपना काफिला बीच रास्ते में रुकवा दिया और बच्चों के साथ मछली पकड़ने चले गए. तेजस्वी के इस अंदाज की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
अन्य खबरें
राजद का कन्हैया पर डबल अटैक- गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का?
BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी को बताया औरंगजेब