तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल
- राजद नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर में गणतंत्र दिवस के दिन झंडारोहण के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें आरजेडी के समर्थक को गोली लगी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही पुलिस ने गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है.

पटना. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में गणतंत्र दिवस के दिन अंधाधुंध गोलीबारी की. वहीं यह गोलीबारी गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण के दौरान हुआ. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद युवक का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. गोलीबारी करने वाले अपराधी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. घटना को लेकर कई लोगों का कहना है कि गोलीबारी करने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार घटना हाजीपुर के गंगा ब्रिज इलाके का है. जहां पर गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण का कार्यक्रम था. जब झंडा फहराया जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें वहां मजूद विद्या राय को सीने में गोली लग गई. गोली लगने के बाद मौजूद लोग घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल ले गए. जहां पर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और आरजेडी का समर्थक है.
RRB-NTPC एग्जाम बवाल के बीच खान सर का Youtube पर नया Video, ये की अपील
झंडारोहण के दौरान हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि घायल व्यक्ति तेरसिया गांव का रहने वाले विद्या राय है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया के परिवार के अनुसार घायल का सुबह किसी के साथ विवाद हुआ था. घटना कि पड़ताल सभी पहलुओं से किया जा रहा है.
अन्य खबरें
पटना: यूट्यूब शिक्षक खान सर की गिरफ्तारी की उड़ी फेक खबर, स्टूडेंट्स में मचा हंगामा