कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी यादव बोले, BJP-JDU की आपसी लड़ाई में बिहार का नुकसान
- राजद नेता तेजस्वी यादव ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि भाजपा-जदयू की आपसी लड़ाई में बिहार की जनता का नुकसान हो रहा है. सरकार बनने के काफी दिनों बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं होने से राज्य सरकार का काम पूरी तरह बाधित हो रहा है.

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने फिर बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बिहार सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की आपसी लड़ाई में बिहार की जनता का नुकसान हो रहा है. सरकार बनने के काफी समय बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं होने से राज्य सरकार का काम पूरी तरह बाधित हो रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर कहा कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से के बाद उन्होंने ये बात मीडिया के साथ बातचीत के दौरान की. तेजस्वी यादव ने बताया कि वह विधानसभा अध्यक्ष को नए साल की बधाई देने गए थे.
चुनाव रिजल्ट को भूलकर काम पर ध्यान दें JDU नेता, सरकार पांच साल चलेगी: CM नीतीश
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना किसकी जिम्मेदारी है. राज्यपाल किसकी सिफारिश पर नियुक्ति करते हैं. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था,यह रोजगार कब और कैसे मिलेगा, इसके बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है.
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से फोन डेटा है खतरे में, जानें पूरा मामला
पूरे बिहार में धन्यवाद यात्रा के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी धन्यवाद यात्रा के लिए डेट नहीं फाइनल किया गया है. मकर संक्रांति के बाद पार्टी के सभी नेता इसपर मिलकर चर्चा करेंगे और तारीख तय करेंगे.
बिहार में NHAI के बैंक अकाउंट से 28 करोड़ रुपए गायब, जानें पूरा मामला
राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बिहार की एनडीए सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि नीतीश जी ने खुद इस बात का सार्वजनिक किया था कि राज्य सरकार में कैबिनेट विस्तार के लिए बीजेपी की तरफ से अभी तक नाम नहीं भेजे गए हैं, इसलिए कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पा रहा है.
अन्य खबरें
पटना लौटते ही बोले तेजस्वी यादव- गिरेगी नीतीश कुमार की NDA सरकार
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर तेजस्वी यादव ने RJD नेताओं संग की समीक्षा बैठक
लालू से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रही काम
पटना: जीतन मांझी ने तेजस्वी यादव को पुत्र समान और बिहार का युवा नेता बताया है