तेजस्वी ने फोन पर पटना DM को बताया अपना नाम, उधर से आए जवाब पर बज गईं तालियां
- राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर किया लेकिन वो उनको पहचान नहीं पाए. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहब के जवाब को सुनकर टीईटी अभ्यर्थी तालियां बजाने लगे.

पटना. पटना में टीईटी अभ्यर्थियों के धरने से तेजस्वी यादव ने डीएम चन्द्रशेखर को कॉल किया लेकिन डीएम उनको पहचान नहीं पाते हैं. जब वो कहते हैं कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहब. इतना सुनते ही डीएम ने सर कहकर संबोधित किया तो छात्रों ने तालियां बजाना शुरू कर दी. आपको बता दें कि पटना में प्राथमिक शिक्षक नियोजन को को लेकर टीईटी अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं.
टीईटी अभ्यर्थी मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज करके अभ्यर्थियों को यहां से हटा दिया था. लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थी तेजस्वी से उनके आवास पर मिले. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि स्वीकृति धरना स्थल पर प्रदर्शन करना आंदोलनकारियों का लोकतांत्रिक अधिकार है. सरकार कैसे निर्दोष युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों पर लाठीचार्ज कर सकता है. जिसके बाद अभ्यर्थी इको पार्क जाकर धरना देने लगे.
लालू यादव से एक साल बाद मिलेंगी राबड़ी देवी, तेजस्वी के साथ रांची के लिए रवाना
तेजस्वी यादव बुधवार शाम इको पार्क पहुंचे और टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याएं जानीं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह को फोन लगाया. पहले तो डीएम को पता नहीं चला कि वो तेजस्वी यादव से बात कर रहे हैं. जब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हं डीएम साहब तो डीएम ने सर कहकर संबोधित किया. इतना सुनते ही टीईटी अभ्यर्थी ताली बजाने और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
छात्रों ने की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग,जानें कारण
वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहाँ पहुँचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुँचा कर आया। https://t.co/zmrfyeySBm pic.twitter.com/hBhIfu2abr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2021
डीएम चन्द्रशेखर ने तेजस्वी यादव से कहा कि आप डाक्यूमेंट्स भेज दीजिए, हम जरूरी कार्यवाही करेंगे. राजद नेता ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बात करके गर्दनीबाग में धरना देने की इजाजत मांगी. जिसके बाद टीईटी अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई. जिसके बाद तेजस्वी यादव अभ्यर्थियों के साथ इको पार्क से गर्दनीबाग तक पैदल पहुंचे.
अन्य खबरें
पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की मीटिंग, तेजस्वी यादव हुए शामिल
छात्रों ने की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग,जानें कारण
खुशखबरी! बिहार के आठ हजार पंचायतों में 500 बस स्टॉप का काम शुरू
बिहार और केंद्र सरकार बचाएंगी जिंदगी, सड़क दुर्घटना में होने पर मिलेगा फ्री इलाज