शादी के बाद पहली बार विधानमंडल पहुंचे तेजस्वी को BJP-JDU नेताओं ने घेरा, पूछा- भोज कब खिलाओगे

Swati Gautam, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 5:24 PM IST
  • राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के बाद पहली बार बिहार विधानमंडल परिसर पहुंचे जहां उन्हें बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने घेर लिया. उन्हें शादी की बधाई दी और तेजस्वी से भोज खिलाने की डिमांड रखी. चुनावी माहौल के बीच पक्ष विपक्ष के याराना की वीडियो भी वायरल हो रही है.
तेजस्वी यादव (file photo)

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव एयरहोस्टेस रहीं रेचल से 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. जिसके बाद पहली बार तेजस्वी गुरुवार को बिहार विधानमंडल परिसर पहुंचे. इस दौरान देखा गया कि तेजस्वी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जेडीयू के नेताओं ने घेर लिया और उन्हें शादी की बधाई दी. इतना ही नहीं उन्होंने तेजस्वी से भोज खिलाने की डिमांड रखी. चुनावी माहौल के बीच बीजेपी जेडीयू नेताओं का राजद नेता तेजस्वी के साथ मेलमिलाप और याराना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

एक तरफ जहां यूपी, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेता विपक्ष पार्टियों पर बयानबाजी और तंज कस रहे हैं तो वहीं वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि मानो कुछ समय के लिए बीजेपी और जेडीयू नेता राजनीति भूल कर तेजस्वी यादव से उनकी शादी के भोज की मांग कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी यादव को बिहार विधानमंडल परिसर में घेर लिया और बोले की शादी की शुभकामनायें मंत्री जी, भोज कब खिलाओगे. बिहार विधानमंडल में एक भोज तो बनता है.

CM चन्नी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार का जवाब, कहा- ऐसी बात कैसे बोल देते हैं

कब हुई तेजस्वी यादव की शादी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर को अपनी फ्रेंड रचेल संग झट मंगनी पट ब्याह किया था. दिल्ली में बेहद गुपचुप तरीके से पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ लेकिन शादी के बाद तेजस्वी और रचेल की शादी की फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हुई थीं. रचेल एक एयरहोस्टेस रह चुकी हैं. शादी के बाद लालू यादव ने रचेल को राजश्री नया नाम भी दिया. शादी के कुछ दिन बाद तेजस्वी-राजश्री पटना भी आए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें