पिता लालू को मिली सजा पर भड़के तेजस्वी, कहा- BJP से हाथ मिला लिया होता तो हरिशचंद्र कहलाते
- चारा घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा पर फैसले के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चारा घोटाले के अलावा क्या देश में कोई और स्कैम नहीं हुआ है.

पटना. चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 38 अभियुक्तों को सजा सुना दी गई है. रांची स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने लालू यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपया जुर्माने का फैसला सुनाया है. फैसले के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि क्या देश में चारा घोटाले के अलावा कोई और स्कैम नहीं हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि अकेले बिहार में ही करीब 80 स्कैम हो चुके हैं, लेकिन सीबीआई, ईडी और एनआईए आखिर कहां हैं. उसपर कोई क्यों नहीं बोलता है. क्या पूरे देश में एक ही स्कैम हुआ है और एक ही नेता है. उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले पर मैं कुछ नहीं कहूंगा, लेकनि यह आखिरी फैसला नहीं है.
चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को पांच साल जेल और 60 लाख का जुर्माना
तेजस्वी ने कहा- हम उच्च न्यायालय में जाएंगे
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी इस देश में हैं. हमने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हमें उम्मीद है कि उच्च न्यायालय में निचली अदालत का फैसला पलट जाएगा.'
आरएसएस और भाजपा के खिलाफ लालू जी ने लड़ी लड़ाई
तेजस्वी यादव ने कहा, 'यदि लालू जी ने भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो उन्हें राजा हरिशचंद्र कहा जाता, लेकिन उन्होंने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी. इसलिए उन्हें कैद का सामना करना पड़ रहा है. हम इससे डरने वाले नहीं हैं.'
अन्य खबरें
भोजपुरी गाने दुई रूपया गाने पर सरपंच ने बार बाला के साथ मंच पर लगाए ठुमके, वायरल वीडियो
Gold Silver rate: 21 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना- चांदी के दाम घटे
लालू यादव के स्टाइल में तेजस्वी ने रुकवाया काफिला, दुकान पर पहुंचकर लिया पान का मजा
बिहार: पीएम किसान निधि की होगी सोशल ऑडिट, इन किसानों का कटेगा नाम