पटना विवि को सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्टेटस ना दिला पाए वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे?-तेजस्वी

Shubham Bajpai, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 12:17 PM IST
  • बिहार सरकार में मंत्री बिजेंद्र यादव द्वारा बिहार को विशेष दर्जा दिलाने को लेकर दिए बयान के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया. तेजस्वी यादव ने कहा जो पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिला सके, वो राज्य को विशेष राज्य का दर्जा कैसे दिला पाएंगे.
बिहार को विशेष राज्य दर्जा मामले पर तेजस्वी यादव बोले

पटना. बिहार में एनडीए में चल रहे मतभेदों को राज्य की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल मुद्दा बनाने से पीछे नहीं हट रही है. अभी तक जातीय जनगणना पर सियासत कर रही आरजेडी, अब बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव के राज्य के विशेष दर्जे को लेकर दिए बयान में राजनीति शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए लगातार दो ट्वीट किए. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा कि जो सीएम पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए, वो बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा कैसे दिला पाएं. सीएम सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

मैंने पहले कहा था थक चुके नीतीश कुमार

तेजस्वी ने लिखा कि यह है डबल इंजन की सरकार, क्या 40 में 39 सांसदों वाला डबल इंजन यह है. मैंने पहले ही कहा था नीतीश कुमार थक चुके है. अब तो उनकी पार्टी स्वयं मान रही है कि पार्टी भी थक चुकी है.

बिहार में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर वालों को दे रहा स्मार्ट बिल, ग्राहकों को आ रहे ऑडियो मैसेज

2024 में हमारा गठबंधन जीतता है तो  मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 में अगर हमारा गठबंधन बिहार की 40 में से 39 सीटें जीतता है तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे, स्वयं पटना आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे. क्योंकि हम नीति, सिद्धांत, सरोकार, विचार और वादे पर अडिग रहते हैं. हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी है और हम जो कहते है वो करते हैं.

कन्हैया कुमार ने CPI को दो महीना पहले ही कह दिया था- दूसरा 'कमरा' देख लिए हैं

अब हम नहीं करेंगे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

बता दें कि विगत दिनों पहले बिहार सरकार के मंत्री बिजेन्द्र यादव ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बयान दिया था कि राज्य सरकार केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी समय से कर रही है लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकाला है. उन्होंने कहा कि किसी भी मांग की एक सीमा होती है. 7-8 सालों से यह मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है. कब तक यह मांग उठाते रहेंगे. अब हमने इस ओर सोचना छोड़ दिया है. इसी बयान को लेकर ही बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें