बोले RJD नेता तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने किसे धोखा नहीं दिया, वे सत्ता के भूखे
- बिहार महागठबंधन दलों के नेताओं की मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने किसे धोखा नहीं दिया है, वे सत्ता के भूखें हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नेता नहीं हैं बल्कि ब्लैकमेलर और बार्गेनर हैं.

पटना. बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने किसे धोखा नहीं दिया है, वे सत्ता के भूखे हैं. रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के दलों के नेताओं की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नेता नहीं हैं, बार्गेनर और ब्लैकमेलर हैं.
मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये जैसे को तैसा है. अगर आप नीतीश कुमार के इतिहास को देखेंगे तो उन्होंने जार्ज फर्नांडीस, दिग्विजय सिंह और हमारी पार्टी के साथ क्या किया है? तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने किसको धोखा नहीं दिया? उन्होंने पीछे के दरवाजे से सत्ता हासिल की है. उन्हें सत्ता की भूख है.
It's tit for tat. If you look at Nitish ji's history, be it George Fernandes, Digvijay Singh or our party - whom did he not betray? He came to power through back door, he has thirst for power: Tejashwi Yadav, RJD on CM Nitish Kumar's statement over NDA alliance for Bihar polls pic.twitter.com/bU9chvLTqZ
— ANI (@ANI) January 10, 2021
नीतीश कुमार से सीखना चाहिए गठबंधन धर्म, तेजस्वी बिहार के भविष्यः पूर्व CM मांझी
तेजस्वी यादव ने ये बात नीतीश कुमार के उस बयान पर दी है. जिसमें शनिवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि पता नहीं चला कि कौन साथ दे रहा है, कौन नहीं दे रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा हो रही बिहार की बर्बादी को सब लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे एक ब्लैकमेलर और बार्गेनर हैं, नेता नहीं हैं. वो जनता के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिए हैं.
पटना में महागठबंधन दलों की बैठक में बेरोजगारों, किसानों, छात्रों, शिक्षकों और संविदाकर्मियों के पक्ष में आगामी संघर्ष की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सम्मानित नेतागण। pic.twitter.com/UnmlZDKjhl
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 10, 2021
उमेश कुशवाहा बने JDU प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से चुने
महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं शनिवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिला था. इनकी तैयारी बजट सत्र को 3-4 दिन में निपटा देने की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है. अगर विधानसभा सत्र परंपरागत ढंग से नहीं चला तो मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के आवास का हम लोग घेराव करेंगे.
अन्य खबरें
चुनाव रिजल्ट को भूलकर काम पर ध्यान दें JDU नेता, सरकार पांच साल चलेगी: CM नीतीश
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश के बयान पर बोली BJP- CM से मिलकर करेंगे बात
पटना लौटते ही बोले तेजस्वी यादव- गिरेगी नीतीश कुमार की NDA सरकार
जदयू विधायक का दावा- 6 महीने में गिरेगी नीतीश की सरकार, CM बनेंगे तेजस्वी