नीतीश जी, शराब माफिया कर रहे पुलिस का एनकाउंटर, इतना दुस्साहस कहां से आयाः तेजस्वी

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Feb 2021, 7:13 PM IST
  • सीतामढी में दिनदहाड़े हुई सब इंस्पेक्टर की हत्या पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके घर में पहुंच रखने वाले शराब माफिया में इतना दुस्साहस कहां से आया कि वो अब पुलिस की एनकाउंटर कर रहे हैं.
सीतामढ़ी मुठभेड़ में पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. बिहार के सीतामढ़ी में दिनदहाड़े सब इंस्पेक्टर की हत्या पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्समंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि आपके घर सीधी पहुंच वाले शराब माफिया में इतना दुस्साहस कहां से आया? आपको बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को दिनदहाड़े शराब तस्करों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी है.

इस पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी है और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके घर में सीधी पहुंच रखने वाले शराब माफिया में इतना दुस्साहस कहां से आया कि वो अब पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे हैं.

पटना डीटीओ में फर्जीवाड़ा, फर्जी चेसिस नंबर की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ

आपको बता दें कि ये वारदात सीतामढ़ी के मेजरगंज के कुंवारी गांव की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गांव में अवैध शराब की तस्करी हो रही है. इसी की तफ्तीश के लिए एक टीम कुंवारी गांव पहुंची थी. इस टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर दिनेश राम का रहे थे. सब इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे तो शराब माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

CM नीतीश कुमार समेत 14 के खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में दर्ज हुआ केस

अचानक हुए इस हमले में पुलिस को संभलने का मौका नहीं मिला. इस हमले में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम और एक चौकीदार को गोली लगी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में ही दरोगा दिनेश राम की मौत हो गई. चौकीदार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. दरोगा की शहादत के बाद पुलिसकर्मियों में आक्रोश है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें