खरमास से पहले तेजस्वी यादव दुल्हन लेकर आएंगे पटना, लालू यादव के आने पर संदेह
- लालू यादव के बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनकी दुल्हन खरमास चढ़ने के पहले पटना आएंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ पटना आ जाएंगे. जबकि अस्वस्थता को लेकर लालू प्रसाद के आने पर संदेह जताया जा रहा है.

पटना. लालू यादव के बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी दोस्त रिचेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी और रिचेल एक दूसरे को बीते छह वर्षों से जानते थे. दिल्ली के सैनिक फॉर्म में हुई इस शादी के दौरान परिवार और गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे. शादी के बाद अब इस बात की चर्चा है कि लालू यादव और राबड़ी देवी की छोटी बहू बिहार कब आने वाली है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव व उनकी दुल्हन खरमास चढ़ने के पहले पटना आएंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ पटना आ जाएंगे. यानी खरमास से पहले उनका पटना आगमन होगा.
बता दें इस साल 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक खरमास रहेगा. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि लालू यादव की छोटी बहू खरमास से पहले पटना आएंगी. जबकि अस्वस्थता को लेकर लालू प्रसाद के आने पर संदेह जताया जा रहा है.
पटना में होगा बहूभोज
बहू भोज का कार्यक्रम नए साल में ही होगा. वह भी कोरोना की स्थिति को देखने के बाद. दरअसल लालू यादव बहू भोज का आयोजन पटना में करना चाहते हैं. परिवार की अधिकतर लोगों की राय भी यहीं है कि शादी दिल्ली में हुई तो बहूभोज पटना में हो, लेकिन अभी सभी की नजरें कोरोना को लेकर चल रहे मौजूदा स्थिति पर टिकी है.
तेजस्वी से नाराज हुए मामा साधु यादव बोले- क्या खूबी थी कि ईसाई लड़की से शादी की
शाम में होगा बहू प्रवेश
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार घर में बहू प्रवेश का कार्यक्रम करने के लिए राबड़ी देवी भी उनके साथ होंगी. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शाम में ही बहू प्रवेश होता है इसलिए शाम की फ्लाइट से आने का कार्यक्रम तय हुआ है.
तेजस्वी पर भड़के मामा साधु
तेजस्वी के मामा साधु यादव को यह शादी बेहद नागवार गुजरा है. क्रिश्चियन लड़की से शादी करने को लेकर मामा साधु यादव ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ऐसा करके उन्होंने समाज के माथे पर कलंक लगा दिया है. साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी करके समाज के माथे पर कलंक लगा दिया. हमारा यदुवंशी समाज इस को स्वीकार नहीं करता है. तेजस्वी ने अपनी सभी बहनों की शादी यादव समाज में कराई मगर खुद क्रिश्चियन लड़की से शादी कर ली जिसकी इजाजत हमारा समाज नहीं देता है. साधु यादव ने आगे तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनका भांजा चाहता है कि चुनाव में यादव समाज आरजेडी के लिए वोट करें मगर उन्होंने यादव समाज की लड़की से शादी नहीं कर के इस लड़की से शादी करनी है.
अन्य खबरें
शादी छिपाते रहे तेजस्वी, RJD नेता ने रिचेल के साथ फोटो का बैनर ही छाप दिया
बिहार : हत्या और डकैती जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तारी के लिए बनेगा स्पेशल आर्म्ड फोर्स