पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की मीटिंग, तेजस्वी यादव हुए शामिल

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 3:55 PM IST
  • बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायक दल की मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में राजद के कई बड़े नेताओं समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की मीटिंग हुई.

पटना. राजद विधायक दल की बैठक गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया गया. आपको बता दें कि 19 फरवरी से 24 मार्च तक बिहार का बजट सत्र चलेगा. माना जा रहा है कि राजद सदन के अंदर घेरने की तैयारी कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगतार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बजट सत्र के बारे में तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर बजट सत्र परंपरागत ढंग से नहीं चला तो हम इसका बायकॉट करेंगे और मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के आवासों का घेराव करेंगे. माना जा रहा है कि सदन में सरकार को घेरने के बारे में बैठक में चर्चा हुई है.

नीतीश कैबिनेट का विस्तार जल्द, मुख्यमंत्री को छोड़ कुल 35 मंत्री बनने की संभावना

बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि अगर एक महीने में अपराध पर काबू नहीं पाया गया तो महागठबंधन के सभी विधायक राष्ट्रपति के समक्ष जाकर बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराएंगे.

बिहार पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी, एक फरवरी तक मतदाता सूची में होगा संशोधन

आपको बता दें कि इससे पहले राजद नेता तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. उन्होंने राज्यपाल को बिहार में लगातार हो रही हत्या, लूट और रेप जैसी घटनाओं से अवगत कराया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें