RJD कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से नाराज! राजद नेता बोले- वह दूसरे सिद्धू, पार्टी को कर देंगे नष्ट

Prachi Tandon, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 10:35 PM IST
  • कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजद नेता ने बड़ा बयान दिया है. RJD वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कन्हैया कुमार को दूसरा नवजोत सिंह सिद्धू कहा है. इसी के साथ आरजेडी नेता ने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह पार्टी को नहीं बचा सकते.
राजद नेता ने कन्हैया कुमार की नवजोत सिंह सिद्धू से की तुलना.(फाइल फोटो)

पटना. राष्ट्रीय जनता दल ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद तंज कसा है. राजद ने कन्हैया की तुलना नवजोत सिंह सिद्धू से की कर दी है. इसी के साथ आरजेडी ने कहा कि कन्हैया के शामिल होने से सबसे पुरानी पार्टी का विनाश हो जाएगा. राजद ने शुक्रवार को कन्हैया समेत कांग्रेस पर निशाना साधा है. कन्हैया को अन्य नवजोत सिंह सिद्धू तो कांग्रेस पार्टी को डूबता जहाज कहा है. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा कि 'वह सिर्फ एक और नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो पार्टी को और नष्ट कर देंगे. राजद नेता ने कहा कि कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह पार्टी को नहीं बचा सकते.'

राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने कन्हैया के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहात है और इसका कोई भविष्य नहीं है. राजद नेता ने कन्हैया कुमार के पिछले बयान को लेकर कहा कि पूर्व जेएनयू छात्र संघ नेता ने कहा था कि कांग्रेस एक बड़ा जहात है जिसे बचाने की जरुरत है. राजनीतिक विशेषज्ञों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी थी कि कांग्रेस ने बिना सलाह-मशवरा किए कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल कर लिया था. जिसके बाद राजद नाराज है. बता दें कि बिहार चुनाव 2020 में राजद और कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा थी. 

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले-कुशेश्वर स्थान और तारापुर सीट जीतकर सरकार बनाएंगे तेजस्वी यादव

पूर्व जेएनयू छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. जिसके बाद कन्हैया कुमार ने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को 'बचाए' बिना 'बचाया' नहीं जा सकता है. कन्हैया कुमार ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा था कि मैंने देश की सबसे पुरानी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है क्योंकि मुझे और लाखों युवाओं को लगता है कि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें