सुशील मोदी का मुंह थूरने की धमकी देने पर लालू की बेटी रोहिणी पर चला ट्वीटर का डंडा

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st May 2021, 6:28 PM IST
  • सुशील मोदी को ट्विटर पर मुंह तोड़ने की धमकी देने के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर लाॅक कर दिया है. सुशील मोदी ने रोहिणी की ट्विटर से शिकायत की थी. जिसके बाद ये एक्शन लिया गया.
सुशील मोदी की शिकायत के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लाॅक हुआ.

पटना. पटना. राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्विटर अकाउंट को लाॅक कर दिया गया है. रोहिणी आचार्य ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी के मुंह तोड़ देने की शिकायत की थी. जिसके बाद सुशील मोदी ने रोहिणी आचार्य की शिकायत की थी. जिसके बाद शुक्रवार को ट्विटर ने उनके अकाउंट को लाॅक कर दिया है.

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर रोहिणी आचार्य के ट्वीट की शिकायत की फोटो ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने कहा कि लालू परिवार की एक बहुत की मुखर महिला सदस्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने मेरे खिलाफ गाली और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए लाॅक कर दिया है.

लालू की बेटी को मांझी की बहू का जवाब- भाभी को पिटवाती हो, ज्ञान कहां से लाती हो

दरअसल, सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के आवास को कोविड केयर सेंटर में बदलने पर तंज किया था. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाॅक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवा क्यों नहीं ली गई? उन्होंने कहा कि यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता.

सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू की बेटी ने दे डाली मुंह तोड़ने की धमकी, जानें मामला

जिसका जवाब देते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि आज के बाद मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया न तो लीचर सुशील मोदी तो मुंह ठुर देंगे आकर, भाग यहां से राजस्थानी मेढक. उन्होंने कहा कि ई हाफ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी/कान कटनी/चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनों को? लुच्चा कहीं का अब हमारे नाम पर राजनीति चमकाना चाहता है. इसके बाद सुशील मोदी ने रोहिणी आचार्य की शिकायत ट्विटर से की थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें