RJD महागठबंधन टूटने पर लालू यादव बोले- कांग्रेस के छुटभैया नेता खराब कर रहे हैं

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 26th Oct 2021, 7:45 PM IST
  • बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 के दौरान महागठबंधन में आए दरार का जिम्मेदार राजद अध्यक्ष लालू यादव कांग्रेस के छुटभैए नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है जो स्पष्ट रूप से बीजेपी का विकल्प है. ये छुटभैए नेता है जो सब कुछ खराब कर रहे हैं.
महागठबंधन दरार पर लालू यादव बोले- कांग्रेस के छुटभैया नेता सब कुछ खराब कर रहें

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 के दौरान राज्य में महागठबंधन में दरार आ गई है, जो बढ़ती ही जा रही है. महागठबंधन में दरार का जिम्मेवार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के छुटभैए नेताओं को ठहराया है. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस को कोई उतना नहीं जानता जितना मैं जानता हूं. किसी ने भी कांग्रेस का उतना बचाव नहीं किया, जितना मैंने किया है. इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है जो भाजपा का स्पष्ट रूप से विकल्प है. यह जो छुटभैए नेता है जो सब कुछ खराब कर रहे है. 

इसके साथ ही लालू यादव ने विधानसभा क्षेत्रों में अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव द्वारा चलाए जा रहे उपचुनाव प्रचार अभियान की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी बहुत अच्छा काम किया है. इसके साथ ही लालू यादव ने विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि उनकी इस जीत से सत्तारूढ़ एनडीए में भगदड़ मच जाएगी. 

बिहार उपचुनाव: कांग्रेस के लिए दुलारे बने तेजप्रताप, कुशेश्वरस्थान सीट पर समर्थन का जताया आभार

इसके साथ ही लालू यादव ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कभी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी. साथ ही यह भी कहा कि उनकी घटती लोकप्रियता को देंखते हुए बीजेपी और नरेंद्र मोदी को यह सोचना चाहिए कि उनका क्या करना चाहिए. इतना ही नहीं लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में हेराफेरी किया. जिसके चकते उन्हें सत्ता हासिल हुई. बता दें कि जल्द ही बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने है. जिसके प्रचार के लिए लालू यादव 3 साल बाद बिहार लौटे है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें