राजद महासचिव ने जिन्ना को बताया आजादी का हीरो, कहा- सावरकर ने किया देश का बंटवारा
- राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान था. इसी क्रम में सावरकर को कहा उनकी मंशा भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने की थी उनके जैसे लोगों की वजह से देश का बंटवारा हुआ. इधर हाल के कुछ दिनों से यूपी से लेकर बिहार तक बयानों में जिन्ना का बयार लगा हुआ है.
पटना. मोहम्मद अली जिन्ना पर सियासी बयान लगातार जारी हैं. यूपी से लेकर बिहार तक जिन्ना की तारीफ कर सभी पार्टी के नेता अपना-अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं. हाल ही में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस के एक नेता को जिन्ना का आजादी में योगदान बताते हुए सुना गया था. बिहार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता खालिद अनवर के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भी मो. अली जिन्ना की तारीफ की है. जिन्ना वाले बयान के बाद सियासत गर्मा गई है राजनैतिक पार्टियों में वार पलटवार शुरू हो गए हैं.
बता दें बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान बताते हुए कहा कि जिन्नाह कभी बंटवारे के पक्ष में नहीं थे. इसी क्रम में सावरकर को विलेन बताते हुए कहा कि सावरकर की मंशा भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने की थी उनके जैसे लोगों की वजह से देश का बंटवारा हुआ.
बिहार सरकार का फैसला- फिल्म निर्माताओं को नीतीश सरकार देगी हर तरह की सहूलियत
इधर राजनीति में जिन्ना टॉप पर चल रहे हैं. जिन्ना के मुद्दे पर शुक्रवार को भाजपा और जदयू के दो नेताओं में बयानबाजी हुई थी. जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने जिन्ना की तारीफ करते हुए उन्हें बड़ा देशभक्त बताया था. इस पर भाजापा नेता एवं बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा था कि जिन्ना प्रेमी 1947 में पाकिस्तान चले गए थे. अभी कुछ लोग बचे हैं उन्हें भी चले जाना चाहिए.
बता दें एमएलसी खालिद अनवर ने शुक्रवार को कांग्रेस पर देश के बंटवारे का आरोपर लगाया था. अनवर ने कहा था कि कांग्रेस हमेशा से समाज को बांटकर सत्ता में रहना चाहती थी. अनवर ने कहा था कि नेहरू ने खुद प्रधानमंत्री बनने के लिए देश अलग कर दिया था. इसी क्रम ने नेहरू और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनवर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिन्ना ने बहुत बेहतरीन भूमिका निभाई थी. जिसका जवाब देते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद से महात्मा गांधी को पसंद करने वाले और भारत माता की जय करने वाले हिंदुस्तान में रह रहे हैं. जो जिन्ना प्रेमी थे 1947 में पलायन कर गए थे जो लोग बच गए थे वो भी जाने के लिए स्वातंत्र है.
अन्य खबरें
दिल्ली, यूपी, बिहार चलने वाली कई ट्रेनें 18, 20 नवंबर को कैंसिल, फुल लिस्ट
जीतन राम मांझी की बहू का कंगना को चैलेंज, बोली- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
कोरोना काल के दौरान सांसद निधि पर लगी रोक हटी, अब बिहार के विकास में खर्च होंगे 110 करोड़