यूपी चुनाव की तैयारी में लगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप, जल्द कर सकते हैं अखिलेश यादव से मुलाकात
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अब यूपी चुनाव की ओर बढ़ गए हैं. वो यूपी चुनाव को लेकर जल्द पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं. वो यूपी चुनाव में अखिलेश से कुछ सीटों पर शेयरिंग को लेकर भी बात कर सकते हैं.

पटना. बिहार की राजनीति में आए दिन भूचाल लाने वाले राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव अब यूपी चुनाव की तैयारी करने में लग गए हैं. इसको लेकर वो जल्द सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात में वो यूपी की कुछ सीटों की शेयरिंग को लेकर भी अखिलेश यादव से बात कर सकते हैं.
2017 में भी लालू प्रसाद की सिफारिश पर अखिलेश ने दी थी कुछ टिकट
2017 यूपी विधानसभा चुनाव में लालू यादव की सिफारिश पर अखिलेश यादव ने कुछ टिकट दिए थे. इसी आधार पर तेज प्रताप भी अखिलेश यादव से मुलाकात करने आने वाले हैं. हालांकि अभी राजद में चल रही रार को देखते हुए आगे पता चलेगा कि अखिलेश यादव कितनी सीटों पर राजी होते हैं और वो तेज प्रताप को कितनी तवज्जों देते हैं. अखिलेश के साथ राजनीतिक ही नहीं सपा के परिवारिक संबंध भी हैं. लालू प्रसाद की बेटी की शादी यादव परिवार में हुई है.
BPSC Exam 2021: BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल किया जारी
राजद में उठ रही तेज प्रताप के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
राजद में लगातार जगदानंद और तेज प्रताप के बीच चल रहे विवाद को लेकर अब पार्टी की छवि को काफी नुकसान हो रहा है. जिसको देखते हुए अब राजद में लोग तेज प्रताप के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग दबी जुबान से कर रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप के नए संगठन की एलान के बाद से भी विवाद काफी बढ़ गया है. छात्र जनशक्ति परिषद नाम के इस संगठन को वो यूपी चुनाव में सक्रिय होने की बात कर रहे हैं.
बता दें कि छात्र जनशक्ति संगठन से पहले तेज प्रताप लालू-राबड़ी मोर्चा और धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ नाम के दो संगठन बना चुके हैं.
अन्य खबरें
BPSC Exam 2021: BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल किया जारी
पटना रेलवे स्टेशन के पास जर्जर मकानों को तोड़ बनेगा बिहार का सबसे बड़ा मॉल
दहेज के लिए पत्नी को करता था प्रताड़ित, पत्नी ने की आत्महत्या, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में मतगणना स्थल में बदलाव, अब RDS और साइंस कालेज में होगी गणना