उपचुनाव में RJD का प्रचार करने बिहार नहीं आएंगे लालू, राबड़ी देवी ने बताई ये वजह
- बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद बिहार नहीं आ रहे हैं. इसकी जानकारी उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने दी. उन्होंने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. जिसके चलते वो अभी बिहार नहीं आ सकते हैं.

पटना. आरजेडी सुप्रीमो के बिहार आने की आस लगाए कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका लगा है. काफी वक्त से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के बिहार में होने वाले उपचुनाव में आने के कयास लगाए जा रहे थे. जिस पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने विराम लगा दिया है. राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लालू प्रसाद दिल्ली ही रहेंगे, वो अभी बिहार नहीं आने वाले. क्योंकि उनकी तबियत खराब है और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है.
बता दें कि बिहार उपचुनाव में आरजेडी की स्टार प्रचारक की लिस्ट में पहले स्थान पर लालू प्रसाद का नाम होने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि लालू उपचुनाव में आरजेडी का प्रचार करने आएंगे, लेकिन राबड़ी देवी के बयान के बाद तय हो गया कि लालू के समर्थकों को अभी उनको बिहार में देखने के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है.
दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे की शादी में पहुंचे तेजप्रताप यादव, कमरे में होना पड़ा बंद!
कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए बनाई थी 6 टन की लालटेन
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वागत के लिए आरेजडी कार्याालय में 6 टन पत्थर की लालटेन तैयार की जा रही थी. 4 साल बाद अपने नेता के स्वागत के लिए पूरा आरजेडी कार्यालय भी सजाया गया, लेकिन उनके न आने से कार्यकर्ता काफी निराश हैं.
17 अप्रैल को बेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली में रह रहे
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रयाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े मामले में 23 दिसंबर 2017 को जेल हुई थी. जिसके बाद 17 अप्रैल 2021 को बेल मिलने के बाद से ही वो अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में रह रहे हैं.
नवरात्र में पुजारी की हत्या पर तेजस्वी ने कहा- बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध की गंगा बह रही
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से वो प्रचार करने नहीं आ रहे हैं. वहीं, राबड़ी देवी भी दिल्ली रवाना हो गई हैं. स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी होने के बाद से आरजेडी में वर्चस्व को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत राबड़ी देवी तक का नाम गायब है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में बढ़े तेल के दाम
BJP नेता ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बताया लखीमपुर खीरी हिंसा का सूत्रधार
RJD सुप्रीमो के आने पर राबड़ी देवी बोलीं- अभी बीमार हैं, बिहार नहीं आएंगे लालू यादव
माही विज का करण कुंद्र पर क्या औरतगिरी है कमेंट करना पड़ा भारी, हो रही हैं ट्रोल