लालू यादव का हमला, CM नीतीश को बताया संघ की गोद में खेलने वाला प्यादा
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा में मंगलवार के हंगामें को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश संघ की गोद में खेलने वाले प्यादे हैं.

पटना. बिहार विधानसभा में मंगलवार के हंगामे के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष के सभी नेता मिलकर विधानसभा के बाहर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश को संघ का प्यादा बताया है.
लालू यादव ने अपने ट्वीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलेत हुए लिखा कि संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है. साथ ही लालू के बेटे और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश के इशारे पर विधायकों को लात-घूंसे, महिलाओं की साड़ी खुलवाना, गालियां दिलवाने का काम किया है.
संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है।#SanghiGundaNitish
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 24, 2021
मैं विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। CM जो अधिकारी लिखकर दे देते है वो पढ़ देते है। उन्हें बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की थी। pic.twitter.com/fr1JYe8KnL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021
लालू के परिवार ने विधानसभा में हुए कांड के बाद नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नीतीश को निर्लज्ज बताया था. इसी के साथ राबड़ी देवी ने कहा कि ये जो चिंगारियां तुमने भड़काई हैं यही तुम्हारे काले सुशासन को जला कर भस्म कर देंगी.
वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भी बिहार विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला कराना आपराधिक काम है. इसी के साथ अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सड़क पर बेरोजगार युवाओं पर जो हमले हुए वो दिखाते हैं किस भाजपा की सरकारे जनता को क्या समझती हैं. बिहार में लोकतंत्र पर कातिलाना हमला हुआ है.
चारा घोटाला केस में बड़ा खुलासा, लालू पॉलिथीन में ले जा रहे थे नोट,पैकेट फटा तो…
बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है. सड़क पर बेरोज़गार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं. निंदनीय!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 24, 2021
बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/SyXt4xo3k4
विपक्षी MLA का विरोध- विधानसभा परिसर में किया दूसरा सदन, समानांतर कार्यवाही की
बिहार में मंगलवार को हंगामें के बीच कई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसके बाद लगातार नीतीश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. विपक्ष लगातार निशाना करते हुए सीएम से माफी की मांग कर रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव बोले, नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं. विधायकों के साथ जो दुर्व्यवहार और मारपीट की गई उसके लिए उन्होनें माफी नहीं मांगी तो विधानसभा का पांच साल के लिए बहिष्कार करेंगे.
बिहार विधानसभा घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र पर हुआ कातिलाना हमला
अन्य खबरें
विपक्षी MLA का विरोध- विधानसभा परिसर में किया दूसरा सदन, समानांतर कार्यवाही की
पटना: सरिस्ताबाद में मिले एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित
वेस्ट टू वंडर थीम पर पटना को खूबसूरत बना रहा निगम, पुरानी चीजों से बनाई कलाकृति