लालू यादव का हमला, CM नीतीश को बताया संघ की गोद में खेलने वाला प्यादा

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Mar 2021, 4:58 PM IST
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा में मंगलवार के हंगामें को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश संघ की गोद में खेलने वाले प्यादे हैं.
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा.

पटना. बिहार विधानसभा में मंगलवार के हंगामे के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष के सभी नेता मिलकर विधानसभा के बाहर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश को संघ का प्यादा बताया है.

लालू यादव ने अपने ट्वीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलेत हुए लिखा कि संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है. साथ ही लालू के बेटे और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश के इशारे पर विधायकों को लात-घूंसे, महिलाओं की साड़ी खुलवाना, गालियां दिलवाने का काम किया है. 

बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बोले तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने बेच खाई नैतिकता और शर्म

लालू के परिवार ने विधानसभा में हुए कांड के बाद नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नीतीश को निर्लज्ज बताया था. इसी के साथ राबड़ी देवी ने कहा कि ये जो चिंगारियां तुमने भड़काई हैं यही तुम्हारे काले सुशासन को जला कर भस्म कर देंगी. 

वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भी बिहार विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला कराना आपराधिक काम है. इसी के साथ अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सड़क पर बेरोजगार युवाओं पर जो हमले हुए वो दिखाते हैं किस भाजपा की सरकारे जनता को क्या समझती हैं. बिहार में लोकतंत्र पर कातिलाना हमला हुआ है. 

चारा घोटाला केस में बड़ा खुलासा, लालू पॉलिथीन में ले जा रहे थे नोट,पैकेट फटा तो…

विपक्षी MLA का विरोध- विधानसभा परिसर में किया दूसरा सदन, समानांतर कार्यवाही की

बिहार में मंगलवार को हंगामें के बीच कई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसके बाद लगातार नीतीश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. विपक्ष लगातार निशाना करते हुए सीएम से माफी की मांग कर रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव बोले, नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं. विधायकों के साथ जो दुर्व्यवहार और मारपीट की गई उसके लिए उन्होनें माफी नहीं मांगी तो विधानसभा का पांच साल के लिए बहिष्कार करेंगे.  

बिहार विधानसभा घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र पर हुआ कातिलाना हमला 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें