तेज प्रताप ने पूर्व CM मांझी की लालू यादव से कराई बात, जानिए क्या हुई चर्चा?

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 8:05 PM IST
  • राजद नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मुलाकात की और लालू यादव को फोन लगाकर बात कराई. हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि ये गैर-राजनीति मुलाकात थी. राजनीति में में मतभेद होता है लेकिन मनभेद नहीं होता है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर जीतन राम मांझी ने उनसे फोन पर बात की.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिले. तेज प्रताप ने लालू यादव को फोन करके जीतन राम मांझी से बात कराई. इस बातचीत को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं. इस बारे में जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में मतभेद होता है लेकिन मनभेद नहीं होता है.

तेज प्रताप यादव से मुलाकात और लालू यादव से बात के बारे में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल गैर-राजनीतिक और विशुद्ध पारवारिक मामला है. लालू यादव के परिवार से उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध हैं. उन्होंने कहा, भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है कि यहां करीब के रिश्तों में भी लोग अलग-अलग पार्टियों में रह सकते हैं.

74 साल के हुए 74 आंदोलन से नेता बने लालू यादव, मांझी बोले- दीर्घायु हों

तेज प्रताप यादव से मुलाकात के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव-राबड़ी देवी को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई दी थी और अब लालू जी के जन्मदिन पर बधाई दी. उनके ट्वीट से तेज प्रताप यादव को लगा कि मुलाकात करनी चाहिए. जीतन राम मांझी ने बताया कि इस मुलाकात में उनसे बहुत सारी बातें हुईं.

हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बतया, तेज प्रताप यादव ने कहा कि पापा बात करना चाहते हैं. जिसके बाद तेज प्रताप ने लालू जी से फोन पर बात कराई. उन्होंने कहा कि इस बातचीत में लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही साथ जल्द से जल्द स्वस्थ होने और दीघार्यु होने की कामना की.

पूर्व CM जीतन राम मांझी के इस सलाह पर बीजेपी ने कहा- आतंक का कोई धर्म नहीं होता

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें