बिहार उपचुनाव से पहले लालू यादव पहुंचेंगे पटना, RJD ऑफिस में तैयारियां शुरू, 6 टन वजनी लालटेन लगेगी
- बिहार उपचुनाव से पहले राजज प्रमुख लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं. लालू यादव के स्वागत की तैयारियां राजद कार्यालय में जोर-शोर से चल रही हैं. लालू यादव के स्वागत में आरजेडी कार्यालय में 6 टन वजन की लालटेन लगाई जाएगी.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार यानी 24 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में लालू यादव की स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आरजेडी कार्यालय में लालू यादव के स्वागत में छह टन का लालटेन लगाए जाने की तैयारी भी की जा रही है. लालटेन में 24 घंटे लौ भी जलाकर रखी जाएगी. लालू यादव के पटना आने को लेकर राबड़ी आवास से राजद ऑफिस तक कार्यकर्ताओं की चहल-पहल दिख रही है.
लालू यादव के पटना आने को लेकर राजद कार्यालय में लगाई जाने वाले छह टन की लालटेन का निर्माण राजस्थान में कराया गया है. निर्माण के बाद लालटेन को राजस्थान से पटना लाया गया है. लालू यादव जब राजद के दफ्तर आएंगे तब इसे लगाया जाएगा और इसकी लौ को प्रजवलित किया जाएगा. लालू यादव के पटना आने को बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बदलाव की तरह देखा जाने लगा है. राजद कार्यकर्ताओं में लालू यादव के पटना आने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
उत्तराखंड बारिश में मारे गए बिहारी प्रवासियों को मुआवजे का ऐलान, इतना रुपया देगी नीतीश सरकार
बिहार उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू प्रसाद यादव को पहले ही पटना आ जाना था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आ सके थे. पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी भी हाल में दिल्ली चली गई थीं. इसपर माना जा रहा था कि लालू यादव के दोनों बेटों में रार के बाद लालू यादव पटना आने से बच रहे हैं. लेकिन अब उनका पटना आना राजद को एक नया यूटर्न दे सकता है. लालू यादव के पटना वापस आने को लेकर फिलहाल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चुप्पी साध ली है. वह इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं.
अन्य खबरें
लालू का BJP पर तंज, अबकी बार महंगाई पर वार बोलकर सब्जी, गैस, तेल के दाम बढ़ाने वालों को बधाई
उपचुनाव में RJD का प्रचार करने बिहार नहीं आएंगे लालू, राबड़ी देवी ने बताई ये वजह