लालू-राबड़ी के नाम पर तेज प्रताप का बिजनेस, LR ब्रांड की अगरबत्ती, शोरूम खुला
- आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देबी के बेटे तेज प्रताप यादव ने नया कारोबार शुरू किया है. तेज प्रताप यादव ने अपने खटाल में अगरबत्ती बनाने का काम शुरू किया है जिसका ब्रांड नाम LR रखा गया है. L से लालू, R से राबड़ी होता है लेकिन इस LR का मतलब लांगेस्ट एंड रिचर भी बताया जा रहा है.

पटना. कभी बांसुरी बजाकर तो कभी शंख बजाकर चर्चा में रहने वाले आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अब अपने मां-पिता यानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी के नाम पर एक बिजनेस शुरू कर दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने LR ब्रांड से अगरबत्ती बनाना शुरू कर दिया है जिसकी मार्केटिंग के लिए एक शोरूम भी खोला गया है. LR ब्रांड को समर्थक लालू-राबड़ी अगरबत्ती कह रहे हैं क्योंकि एल और आर से दोनों का नाम शुरू होता है लेकिन कहा जा रहा है कि इसका असल मतलब लांगेस्ट एंड रिचर है.
तेज प्रताप यादव ने फूलों से अगरबत्ती बनाने की शुरुआत लालू के दानापुर और पटना के खटाल से की है. उन्होंने अगरबत्ती का ब्रांड नाम LR रखा है. अगरबत्ती को बेचने के लिए एक शोरूम भी बनाया गया है. शोरूम किसी मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मार्केट में नहीं बल्कि पटना और दानापुर के लालू खटाल में बनाया गया है.

लालू खटाल में लालू यादव की गाय और भैंस रखी जाती हैं. अब इन खटालों में ही तेज प्रताप की अगरबत्तियों को बनाने का काम चल रहा है. खटाल में अगरबत्ती तैयार हो जाने के बाद उन्हें बेचने के लिए शोरूम में सजा दिया जाता है. तेज प्रताप यादव अगरबत्ती कारोबार का हिसाब लेने बीच-बीच में खटाल जाते रहते हैं लेकिन हर रोज मोबाइल से काम और व्यापार दोनों की रिपोर्ट लेते हैं.
RCP को मंत्री बनने पर ना बधाई ना शुभकामना, क्या फिर नाराज हैं नीतीश कुमार ?
खास बात ये है कि तेज प्रताप यादव के खटाल में बन रही अगरबत्तियों में मंदिरों में चढ़ाे के फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन अगरबत्तियों की लकड़ी भी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्ते की होती हैं. दावा किया गया है कि इन अगरबत्तियों में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
Patna: ESIC पटना में प्रोफेसर सहित कई पदों पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती
तेज प्रताप यादव की अगरबत्ती फैक्ट्री में अलग-अलग खुशबू की अगरबत्ती तैयार होती है. इनके नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना अगरबत्ती और सेवा कुंज अगरबत्ती हैं . शो रूम में अगरबत्ती के अलावा पूजा-पाठ से जुड़े काफी सामान बिकते हैं. हां, खटाल में बने LR शोरूम में राजद का चुनाव चिह्न लालटेन लटका रहता है.
अन्य खबरें
पटना में जमीन खरीद के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी, बंटी गिरफ्तार-बबली फरार
पटना: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर दोस्तों संग किया गैंगरेप, अरेस्ट
पटना HC ने चारा घोटाला में सजा पाए अधिकारी के पेंशन, ग्रेच्युटी जब्त के आदेश को किया निरस्त
Bihar: पटना के सिटी इलाकों में खुलेआम गुंडगर्दी, खुलेआम शख्स की गोली मारकर हत्या