RJD सुप्रीमो लालू यादव नहीं करेंगे बिहार उपचुनाव में प्रचार, राबड़ी देवी भी दिल्ली लौटीं, बताया ये कारण
- बिहार उपचुनाव में आरजेडी प्रमुख लालू यादव प्रचार करने नहीं आएंगे. उनके पटना आने के कार्यक्रम को टाल दिया गया है. साथ ही राबड़ी देवी भी दिल्ली चली गई हैं. लालू यादव के नहीं आने के कारण राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पटना आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. बिहार उपचुनाव में प्रचार करने के लिए वह नहीं आएंगे. लालू यादव की पत्नी और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली लौट गई हैं. दिल्ली निकलने से पहले राबड़ी देवी ने मीडिया से बाचतीत में बताया कि लालू यादव की तबीयत खराब है वह पटना नहीं आ सकते हैं. वहीं राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि लालू यादव के पटना नहीं आने का कारण कुछ और है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि तेज प्रताप के मुखर होते स्वर और दोनों भाईयों के बीच की रार के कारण लालू यादव पटना नहीं आ रहे हैं.
राजद के कुछ लोगों का मानना है कि लालू प्रसाद यादव को उम्मीद थी कि राबड़ी देवी पटना जाकर सबकुछ ठीक कर लेंगी. यही कारण था कि वह पटना लौटते ही सबसे पहले तेजप्रताप से मिलने के लिए गईं लेकिन तेजप्रताप उनके आने से पहले आवास छोड़कर निकल गए थे. वहीं तेजप्रताप ने कहा कि उनकी मां से बात हो गई है.
तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर निशाना, बोले- किस मुंह से मांगेंगे बिहार उपचुनाव में वोट
बिहार उपचुनाव की घोषमा के बाद ही लालू यादव के पटना आने का कार्यक्रम बन गया था. बिहार की दो विधानसभा सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उप चुनाव की घोषणा के बाद उनके प्रचार का कार्यक्रम तय था जिसके लिए राबड़ी देवी भी पटना आ गई थीं. पटना पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बताया था कि लालू यादव की तबीयत में अब काफी सुधार है और वह जल्द ही पटना आएंगे. वहीं अचानक लालू यादव के पटना आने का कार्यक्रम रद्द होने के कारण कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
अन्य खबरें
RJD सुप्रीमो के आने पर राबड़ी देवी बोलीं- अभी बीमार हैं, बिहार नहीं आएंगे लालू यादव
लालू परिवार बगावत: राबड़ी से भी कटे तेजप्रताप, बिना आशीर्वाद सामने से पदयात्रा पर निकले
बिहार उपचुनाव में लालू यादव से प्रचार कराने को कोर्ट से इजाजत ले RJD: निखिल आनंद