राजद नेता तेज प्रताप का दावा- उनके पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाया गया

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 11:46 PM IST
  • राजद सुप्रीमो लाल यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप ने दावा किया है कि उनके पिता को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ही छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर इशारों ही इशारों में हमला किया है.
राजद नेता तेज प्रताप यादव, फोटो क्रेडिट (ANI ट्विटर)

पटना. राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी में 4-5 लोग हैं जिन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देखा है. उनके नाम बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सभी को पता है. इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि करीब एक साल पहले उनके पिता को जेल से रिहा किया गया था, लेकिन दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. तेज प्रताप के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि राजद और लालू परिवार में अभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि काफी दिनों से तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप के मतभेद की खबरें सामने आती रही हैं.

वहीं तेज प्रताप ने कहा मैंने पिताजी से पटना में हमारे साथ रहने को कहा था लेकिन 4-5 लोगों ने गेट में रस्सा बंधवाया है ताकि वो जनता से दूर रहे हैं. इसके आगे तेज प्रताप ने कहा कि लालू यादव जब पटना में रहते थे तो, उनके दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहते हैं और वो सभी से मिलते थे, लेकिन अब उनको जनता से दूर रखने की कोशिश की जा रही है. वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं किसका बेटा हूं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. तेज प्रताप तभी से नाराज चल रहे हैं जब उनके करीबी आकाश यादव को छत्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया था.

Bihar Flood: CM नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों का जाना हाल

तेज प्रताप ने यह बयान छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा राजनीति सीखो, नेतृत्व करो के विषय पर आयोजित की गई कार्यशाला में भाग लेते समय दिया है. इस कार्यशाला को लेकर तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा- छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा “राजनीति सीखो, नेतृत्व करो” विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया और परिषद के संविधान का लोकार्पण किया. साथ ही पहले से चल रहे गैरराजनीतिक संगठन “DSS और यदुवंशी सेना” को छात्र जनशक्ति परिषद में विलय कराया. कार्यशाला में शामिल तमाम साथियों को धन्यवाद.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें