RJD नेता तेजस्वी की CM नतीश को चिट्ठी, कहा- रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की लगवाएं मूर्ति

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 2:50 PM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद नेता तेजस्वी ने एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा है कि इन दोनों नेताओं की जयंती या पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए.
तेजस्वी ने लिखी सीएम नीतश को चिट्ठी, फोटो क्रेडिट (तेजस्वी यादव ट्विटर)

पटना. बिहार की राजनीति में मूर्ति को लेकर अब सियासत शरू होने वाली है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखी है. सीएम नीतीश ने तेजस्वी ने इस चिट्ठी को लेकर कुछ मांग की हैं. सीएम नीतीश को लिखी इस चिट्ठी में तेजस्वी ने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित की जाए. इसके साथ ही बिहार के इन दोनों नेताओं की जयंती या पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए. तेजस्वी यादव ने चिट्ठी को अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है, चिठ्ठी को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह जी एवं स्व० रामविलास पासवान जी की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की माँग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखा.

इस चिट्ठी की शुरुआत में तेजस्वी ने लिखा कि स्व डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह और स्व रामविलास पासवान जी दोनों ही राज्य की महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं, जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.

राजद नेता तेजस्वी यादव का दो दिवसीय रांची दौरा, 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

इस चिठ्ठी में आगे उन्होंने स्व डॉ रघुवंश बाबू की मांगे पूर्ण करने की इच्छा का भी जिक्र किया. तेजस्वी ने लिखा कि आप रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करेंगे और उनके प्रति हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. स्व रामविलास पासवान जी सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे. वह बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षत रहे.

बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि 13 सितंबर को है और रामविलास पासवान की पुण्यतिथि 12 सितंबर को है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए तेजस्वी से मिलकर उन्हें आमंत्रण दिया था. इसके साथ ही स्वर्गीय रघुवंश बाबू के सुपुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलकर रघुवंश बाबू की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित का होने के लिए आमंत्रण दिया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें