बिहार CM नीतीश से RJD नेता तेजस्वी का सवाल- PM मोदी को खुश करने के लिए रोका था वैक्सीनेशन !
- राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्वीट करके एक सवाल किया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना का रिकार्ड वैक्सीनेशन कैसे हुआ, इस बारे में सीएम नीतीश जरा बताएं.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया था. इस अभियान में बिहार कोरोना वैक्सीनेशन में टॉप पर आया था. वहीं इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्वीट करके एक सवाल पूछा है. तेजस्वी ने लिखा कि खुश करने के लिए बहुत कुछ कर दिया.
इसके साथ ही नीतश सरकार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने लिखा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए आपने प्रदेश में टीकाकरण एक सप्ताह के लिए कम कर दिया था क्या सीएम साहब क्या इस चाटुकारिता से आम आदमी को कोई फायदा हुआ है. 17 सितंबर की अपेक्षा टीकाकरण संख्या बाकी दिनों में 6 गुना कम क्यों है आपके पास इस विफलता पर कोई तार्किक उत्तर है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कोरोना वैक्सीनेशन का एक चार्ट भी शेयर किया है जिसमें 17 सितंबर और पिछले सात दिनों का कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड है.
So much to please! Vaccination was reduced for a week to inflate numbers on PM’s birthday. @NitishKumar ji, Did this sycophantic exercise bring any fortune to common man?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2021
Why on other days vaccination numbers are 6 times lesser than yesterday?Any logical answer on your failure?? pic.twitter.com/nkYcWf2rA1
बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में चले कोरोना टीकाकरण अभियान में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. इस अभियान में बिहार में 30 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया जो पूरे देश में टॉप था. सीएम नीतीश के निर्देशों के अनुसार बिहार में टीकाकरण के लिए 17 हजार सेंटर बनाए थे और इसके लिए 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया था. सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया था.
अन्य खबरें
अगले महीने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद