बिहार CM नीतीश से RJD नेता तेजस्वी का सवाल- PM मोदी को खुश करने के लिए रोका था वैक्सीनेशन !

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 2:46 PM IST
  • राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्वीट करके एक सवाल किया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना का रिकार्ड वैक्‍सीनेशन कैसे हुआ, इस बारे में सीएम नीतीश जरा बताएं.
राजद नेता तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा सवाल, फोटो क्रेडिट (तेजस्वी ट्विटर)

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया था. इस अभियान में बिहार कोरोना वैक्सीनेशन में टॉप पर आया था. वहीं इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्वीट करके एक सवाल पूछा है. तेजस्वी ने लिखा कि खुश करने के लिए बहुत कुछ कर दिया.

इसके साथ ही नीतश सरकार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने लिखा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए आपने प्रदेश में टीकाकरण एक सप्ताह के लिए कम कर दिया था क्या सीएम साहब क्या इस चाटुकारिता से आम आदमी को कोई फायदा हुआ है. 17 सितंबर की अपेक्षा टीकाकरण संख्या बाकी दिनों में 6 गुना कम क्यों है आपके पास इस विफलता पर कोई तार्किक उत्तर है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कोरोना वैक्सीनेशन का एक चार्ट भी शेयर किया है जिसमें 17 सितंबर और पिछले सात दिनों का कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड है.

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में किया मेगा वेक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में चले कोरोना टीकाकरण अभियान में ढाई करोड़ से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाया गया. इस अभियान में बिहार में 30 लाख से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाया गया जो पूरे देश में टॉप था. सीएम नीतीश के निर्देशों के अनुसार बिहार में टीकाकरण के लिए 17 हजार सेंटर बनाए थे और इसके लिए 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया था. सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें