बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- किसी माई के लाल में दम नहीं
- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को नीतीश सरकार को जमकर घेरा. कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष से डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद और तेजस्वी यादव में नोकझोंक हुई. तेजस्वी ने कहा कि अभी लालू के सिपाही खड़े हैं. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि वे मुस्लिम भाइयों से उनका अधिकार छीन ले.
पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेबाक अंदाज से नीतीश सरकार को घेरा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को लेकर कई सावल खड़े किए और इस दौरान तेजस्वी की डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान तेजस्वी ने आरएसएस को लेकर भी सवाल किए. किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाइयों से उनका अधिकार छीन सके अभी लालू के सिपाही खड़े हैं. लालू यादव के बेटे हैं ये और लालू जी की धर्मनिरपेक्ष परवरिश तेजस्वी के खून में हैं. तेजस्वी ने कहा कि BJP द्वारा लगातार देश में आग लगाने, मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने के घृणित प्रयास हो रहे हैं पर कुर्सी के लिए मान, सम्मान को मिट्टी में मिला चुके सीएम नीतीश कुमार में कुछ कहने की हिम्मत ही नहीं है! अब उनका यही अरमान है कि किसी तरह बस कुर्सी से चिपके चिपके ही जीवन कट जाए.
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के नेता मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटिंग राइट छीनने के बारे में बात करते हैं. लेकिन सिवाए आरएसएस वालों के इस देश की आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों ने कुर्बानी दी है. तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस वाले खतरनाक हैं. इस पर स्पीकर ने कहा कि किसी संस्था का नाम रिकार्ड में नहीं लिया जाएगा. फिर तेजस्वी ने स्पीकर की इस बात पर कहा कि स्पीकर महोदय आपके सदन का रिकार्ड पढ़ता कौन है? तेजस्वी का बयान तो भारत के नागरिकों के मानस पटल पर हमेशा के लिए रिकार्ड हो गया और क्या आप वहां से भी हटा देंगे.
"किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाइयों से मताधिकार छीन ले!"
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) March 2, 2022
- विधानसभा में दहाड़े नेता विरोधी दल श्री @yadavtejashwi जी। pic.twitter.com/krt6XhAvE3
इसके साथ ही तेजस्वी ने सदन में कहा कि इस सरकार में नीति, नियत, नियम, नैतिकता और न्याय का घोर अभाव है! एक तरफ नीतीश का कड़वा करेला, ऊपर से भाजपाई नीम चढ़ा! दोनों जब सत्ता के लिए चिपक जाएँगे तो जनता का त्राहिमाम तो होना ही था. तेजस्वी ने कहा कि अगर विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? बिहार में शिक्षा की स्थिति सबसे बदतर क्यों है? कानून व्यवस्था दयनीय क्यों है? विशेष राज्य का दर्जा क्यों चाहिए?" मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें BJP और CM नीतीश!
अन्य खबरें
बिहार: रात में सबके साथ खाया खाना और सुबह भांजी को लेकर मामा हुआ फरार
Petrol Diesel Rate: 3 मार्च को पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर
खुशखबरी! बिहार में बंपर सरकारी नौकरियां, 47 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक पार्कों के केंद्रीय अनुदान पर संकट