डबल इंजन सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे CM नीतीश: तेजस्वी
- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए में शामिल होकर भी नीतीश कुमार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से दर्जा नहीं दिला पा रही है.
पटना. बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष दर्जा दिलाने को लेकर एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार का घेराव किया. राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर असफल बताया और कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (एनडीए) की सरकार होने के बावजूद प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पा रहा है. पटना में प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की बात करते हैं. अजीब स्थिति यह है कि वे मांग भी एनडीए सरकार से कर रहे हैं जिसमें स्वयं उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी शामिल है.
तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि जब दोनों जगह एनडीए की सरकार है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है क्योंकि एनडीए के लोग चाहते नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि विकास के हर पैमाने पर बिहार पिछड़ा हुआ है. यह स्थिति तब है, जब बिहार के 40 में से 39 सांसद एनडीए के हैं और डबल इंजन की सरकार है.
बिहार में शराब ढूंढ रही पुलिस की नई दुल्हन के बेडरूम में रेड, फिर जो हुआ…
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या हाल है कि 39 सांसद रहते हुए भी बिहार में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. राजद जब बिहार में सत्ता में थी तब उस समय केंद्र की सरकार में पार्टी के 22 सांसद थे तो रेल कारखाने, सड़क और कई अन्य विकास कार्य किए गए.
अन्य खबरें
पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का बदल जाएगा रूट ! वाराणसी तक सफर होगा आसान
बिहार में शराब ढूंढ रही पुलिस की नई दुल्हन के बेडरूम में रेड, फिर जो हुआ…
बिहार के इंजीनियर के घर रेड: 4 घंटे में 60 लाख कैश, 1 करोड़ पोस्ट ऑफिस इन्वेस्टमेंट मिले
Vigilance Raid : पहले ही घंटे में इंजीनियर के घर सें मिली 50 लाख कैश, निगरानी टीम हैरान