बिहार में बेरोजगारी पर CM को तेजस्वी यादव ने घेरा, बोले- ऐसा ही नीतीश जी...

Smart News Team, Last updated: Tue, 23rd Nov 2021, 5:05 PM IST
  • बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया है. 'जिसमें पत्रकारों के रोजगार से जुड़े एक सवाल पर नीतीश कह रहे हैं कि तेजस्वी से पूछिए और जो वो कहें छापिए'. वीडियो को कोट करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि 'एक कापी और कलम पास रख मुझे बुलाइए'.
फोटो- बिहार नेता विपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार. लालू यादव के पुत्र व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. वैसे तो तेजस्वी यादव बिहार की बिहार सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञान दे डाला. बयान के जरिए तेजस्वी यादव ने युवा पीढ़ी के विकास का पूरा खाका बता दिया है.

दरअसल तेजस्वी ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें पत्रकारों के रोजगार से जुड़े एक सवाल पर नीतीश कह रहे हैं कि 'तेजस्वी से पूछिए और जो वो कहें छापिए'. वीडियो को कोट करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि 'एक कापी और कलम पास रख मुझे बुलाइए, मैं सब बताऊंगा. अपने ट्वीट में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा कि- ऐसा है नीतीश जी, एक कॉपी और कलम पास रख कर मुझे बुलाइए, मैं बताऊंगा कि बिहार के युवाओं को कब, कितना, कैसे क्यों और कहां नौकरी व रोजगार देना है? बिहार में कैसे आईटी पार्क और उद्योग-धंधे लगाने हैं? कैसे क्लस्टर बेस्ड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट करना है? बिहार को अब आपकी संकीर्ण, रूढ़िवादी और कालग्रस्त सोच नहीं चाहिए.'

कंगना का वायरल वीडियो, कहा-अजान की आवाज बहुत पसंद है, मजार पर जाती हूं

बेरोजगारी मुद्दे को लेकर पहले भी किया था ट्वीट

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि, 'बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है. 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है.'

चारा घोटाला: CBI की विशेष अदालत में पेश हुए लालू यादव, अगली सुनवाई 30 नवंबर को

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्‍ट की थी, जिसमें झांकी के जरिये बीटेक शिक्षित को समोसे तलते हुए दिखाया गया था. इस तस्‍वीर में बीएड और एमबीए शिक्षित को भी प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें