तेजस्वी की चट मंगनी पट ब्याह से उठे सवाल- क्या लालू यादव बहुत सीरियस बीमार हैं ?
- लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का दिल्ली में चट मंंगनी पट ब्याह हो गया. तेजस्वी की शादी काफी प्राइवेट रखी गई जिसमें परिवार, रिश्तेदार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए. ऐसे में अचानक से हुई तेजस्वी की शादी पर कुछ सवाल भी उठ गए हैं.

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली में बचपन की दोस्त राजश्री के साथ चट मंगनी पट ब्याह कर लिया. दोनों की शादी काफी प्राइवेट रही और परिवार व खास लोग ही लगन-सगाई और शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की सेलिब्रिटी शादी की खबरों के बीच बिहार के टॉप मोस्ट एलिजिबल बैचलर तेजस्वी यादव की अचानक शादी ने सबका ध्यान खींच लिया. साथ ही लालू की हेल्थ को लेकर कई सवाल भी उठने लगे कि क्या हाल ही में जमानत पर रिहा होने वाले राजद प्रमुख सीरियस बीमार हैं क्योंकि लालू परिवार के 9 बच्चों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं और उनकी शादी काफी सादगी और जल्दबाजी के साथ की गई. इससे पहले सात बेटियों की शादी हो चुकी है. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप की भी शादी करीब तीन साल पहले हो गई थी जिसका अब तलाक का केस चल रहा है.
दरअसल हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने हर बच्चे की शादी अपनी आंखों के सामने देखे. ऐसे में तेजस्वी की शादी के पीछे भी कहीं ऐसा ही तो कारण नहीं. तेजस्वी के पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की उम्र 73 साल हो गई और वे दिल, किडनी, डायइबिटीज जैसी 16 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. जेल में सजा काटने के दौरान भी लालू का अधिकतर समय अस्पताल में ही गुजरा था. हाल ही में लालू यादव को मिली जमानत भी बीमारी के इलाज के लिए आधी सजा के कानूनी आधार पर मिली थी. इसी सबको देखते हुए तेजस्वी यादव की चट मंगनी पट ब्याह पर इस तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.
बचपन की दोस्त की बॉल पर क्लीन बोल्ड तेजस्वी यादव, देखें सगाई और शादी की फोटो
फिलहाल कारण कोई भी हो, तेजस्वी यादव आखिरकार शादी के बंधंन में बंध ही गए हैं. पिछले काफी समय से उनसे शादी करने को लेकर सवाल पूछा जाता रहा जिसे अक्सर वे टालते हुए नजर आते थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया था तो तेजस्वी ने कहा था कि चुनाव के बाद में शादी के बारे में बात करेंगे. ऐसे में अब अचानक खबर आई कि तेजस्वी यादव अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी कर ली है. सूत्रों की मानें तो तेजस्वी की पत्नी राजश्री उनके साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्लास मेट रही थीं. लंबे समय से दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे.
तेजस्वी यादव का चट मंगनी पट ब्याह: बचपन की दोस्त से पहले सगाई, फिर शादी
कई रिपोर्ट में तो यह भी कहा जा रहा है कि लालू के छोटे बेटे की बहू क्रिश्चन धर्म से आती हैं और इसी वजह से लालू परिवार के कई लोग शादी से खुश भी नहीं थे. हालांकि, दिल्ली के सैनिक फार्म में हुई सगाई और शादी की तस्वीरों में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और लालू यादव का पूरा परिवार खुशी के साथ तेजस्वी की शादी में रस्में निभाता नजर आया है.
अन्य खबरें
ऐसा पासवर्ड रखेंगे तो हैकर्स को क्रैक करने में 41 साल लगेंगे, नहीं तो 2 मिनट में खाता साफ
बचपन की दोस्त की बॉल पर क्लीन बोल्ड तेजस्वी यादव, देखें सगाई और शादी की फोटो
तेजस्वी यादव का चट मंगनी पट ब्याह: बचपन की दोस्त से पहले सगाई, फिर शादी
तेजस्वी यादव की सगाई, लालू-राबड़ी परिवार की बहू बनने जा रही दुल्हन की फोटो देखिए