RJD का बड़ा दावा- जिस दिन नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा, उस दिन गिरेगी सरकार

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 10:49 AM IST
  • राजद प्रवक्ता मृत्युंजय मिश्रा ने कहा है कि बिहार में जिस दिन कैबनिट का विस्तार होगा, उसी दिन एनडीए की सरकार गिर जाएगी. भाजपा, नीतीश कुमार को निपटाने के प्रयास में है.
राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. इस बीज राजद ने JDU और बीजेपी के संबंधों को लेकर नया दावा किया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय मिश्रा ने कहा है कि बिहार में जिस दिन कैबनिट का विस्तार होगा, उसी दिन एनडीए की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के नामों को लेकर भाजपा और JDU में सहमति नहीं बन पा रही है. भाजपा, नीतीश कुमार को निपटाने के प्रयास में है.

वहीं, मंगलवार को RJD के तीन विधायकों की डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का दौर और तेज हो गया है. इनमें से दो विधायक मंगलवार को पटना में आयोजित डिप्‍टी सीएम के जनता दरबार में अचानक पहुंचे थे जबकि एक विधायक ने डिप्‍टी सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की. जानकारी के अनुसार मंगलवार को डिप्‍टी सीएम का जनता दरबार कार्यक्रम चल रहा था. तभी मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर और नवादा की विधायक विभा देवी वहां पहुंची. हालांकि राजद विधायकों और डिप्‍टी सीएम की मुलाकात का एजेंडा क्‍या था इस पर किसी ने भी कोई टिप्‍पणी नहीं की है.

तजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार इतनी डर क्यों रही है?

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद विधायक चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उनके डिप्‍टी सीएम से निजी सम्‍बन्‍ध हैं. यह मुलाकात इसी वजह से हुई. उन्‍होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मधेपुरा के विकास को लेकर चर्चा हुई.

पेट्रोल डीजल 3 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें