शनिवार को बिहार में कोरोना के रिकार्ड 3469 नए मामले, RJD दफ्तर में तालेबंदी
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय को बंद कर दिया गया है. इस तालेबंदी के बाद अब महज आरजेडी कार्यालय के स्टॉफ को ही इंट्री मिलेगी. अब तक आरेजडी के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश सरकार के कोरोना गाइडलाइन जारी करने के बाद शनिवार को आरजेडी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई.

पटना- देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय को बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस तालेबंदी के बाद अब महज आरजेडी कार्यालय के स्टॉफ को ही इंट्री मिलेगी.
बताते चलें कि अब तक आरेजडी के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश सरकार के कोरोना गाइडलाइन जारी करने के बाद शनिवार को आरजेडी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई. बता दें कि बिहार में शनिवार को 3469 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. यह संख्या एक दिन में सर्वाधिक है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1431 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. फिलहाल, बिहार में कोरोना संक्रमितों की तादाद 11,998 पहुंच गई है.
बिहार में लॉकडाउन के संकेत! नीतीश सरकार ने प्रतिबंधों के साथ बढ़ाई सख्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बिहार में 2 लाख 52 हजार 835 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया. इस तरह बिहार में अब तक कुल 46 लाख 83 हजार 143 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुका है. इस बीच आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में देरी को लेकर पटना के जिला निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि समीक्षा के दौरान अधिकारी की लापरवाही सामने आई.
10वीं में नंबर आए कम तो भोजपुरी फिल्मों में एक्ट्रेस बनने चल दीं 5 सहेलियां
बिहार पंचायत इलेक्शन पर बड़ा फैसला, जल्द जारी होगी मुखिया चुनाव की रिजर्वेशन लिस्ट
CM नीतीश का बड़ा फैसला 15 अप्रैल से शुरु होगी दालों की खरीद, जानें क्या होगा दाम
अन्य खबरें
CM नीतीश का बड़ा फैसला 15 अप्रैल से शुरु होगी दालों की खरीद, जानें क्या होगा दाम
पटना : बिजली उपभोक्ताओं को राहत, स्मार्ट मीटर के लिए नहीं लगेगी सिक्योरिटी मनी
बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा का इस दिन से भरा जाएगा ऑनलाइन
बंगाल में बिहार के पुलिसकर्मी की मॉब लिंचिंग को लेकर BJP-JDU ने CM ममता को घेरा