RLSP-JDU में हुआ विलय, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- वह अब जदयू के साथ मिलकर काम करेंगे

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 2:59 PM IST
  • उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू में रविवार को शामिल हो गई. वही उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू में शामिल होने से पहले कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके बड़े भाई जैसे है.
RLSP JDU में हुआ विलय उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- वह अब जदयू के साथ मिलकर काम करेंगे

पटना. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए जेडीयू में शामिल होने की बात कही. जिसमे उन्होंने ने बताया कि वह अब जेडीयू के साथ मिलकर काम करेंगे. साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का काफिला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने ने आगे कहा कि यह निर्णय देश और परिस्थिति को ध्यान में रखेत हुए लिया गया है.

इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार उनके बड़े भाई है. हमने यह फैसला विधानसभा चुनाव में जनादेश के सम्मान को ध्यान रखते हुए लिया है. रालोसपा सुप्रीमों ने आगे कहना जारी रखा. उन्होंने कहा कि अब हम आगे की लड़ाई नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ेंगे जिन्हे बिहार की जनता ने कई बार मुख्यमंत्री चुना है. वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह जेडीयू कार्यालय के लिए रवाना हो गए.

पटना: भाजपा ने साधा राजद पर निशाना,कहा 2 सीएम बने लेकिन एक कॉलेज नहीं बना पाए

आपको बता दे कि उपेंद्र कुशवाहा ने 2013 में बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर जेडीयू का साथ छोड़ दिया था. वही इससे पहले वह 2007 और 2009 में जेडीयू का साथ छोड़ चुके है. वही जब वह 2013 में जेडीयू से एक बार फिर अलग हुए तो उन्होंने ने राष्ट्रीय समता पार्टी की स्थापन की थी. जो आज जेडीयू में विलय हो जाएगी.

RLSP-JDU में विलय की तैयारी, नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें