BJP नेताओं पर कुशवाहा का पलटवार, कहा- अपनी ऊर्जा कोरोना से जंग में लगाएं
- बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल को महामारी के दौरान राजनीति ना करने की सलाह देने पर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में अपनी पार्टी रालोसपा का विलय करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बिहार बीजेपी नेताओं की जुबानी जंग जारी है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर बिना नाम लिए बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल पर निशाना साधा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा ' जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महामहारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइए.
जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि मा. मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी और मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइए !
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) May 5, 2021
मालूम हो कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा भाजपा नेताओं के निशाने पर थे. दरअसल इसकी शुरुआत उस समय से हुई जब बिहार में नाइट कर्फ्यू को लेकर संजय जयसवाल पर सीएम नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ बयान दिया था.
लॉकडाउन लगाकर बोले CM नीतीश- कुछ समय के लिए शादियां टाल दें बिहारवासी
बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें सलाह दी थी कि वे इस मामले में राजनीति ना करें जिसके बाद से ही कुशवाहा को बीजेपी नेताओं ने घेरना शुरू कर दिया था.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: एंबुलेंस चालक की मौत के बाद हंगामा, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 6 मई रमजान सेहरी खत्म टाइम
लॉकडाउन लगाकर बोले CM नीतीश- कुछ समय के लिए शादियां टाल दें बिहारवासी
VIDEO: लॉकडाउन में बिना काम बाहर घूम रहे लोगों की ऐसे पिटाई कर रही बिहार पुलिस