पटना: ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, महिला की मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रक आग को लगाई आग
- पटना में एक सड़क दुर्घटना में ट्रक ने पति-पत्नी को कुचल दिया. जिसके चलते पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वही गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक दम्पति को रौंद दिया. जिसके चलते पत्नी की जान चली गई. वही पति अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है. यह घटना जगनपुरा में हुआ. वही इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक को रोका और उसमे आग लगा दी. साथ ही न्यू बाईपास के पास हंगामा शुरू कर दिया.
वही जब इस सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस ने लोगों को आक्रोश में देख उन्हें शांत कराने में लग गई है. वही न्यू बाईपास पर हंगामा करने वाले किसी की एक नहीं सुन रहे है. साथ ही पत्नी के शव को वही रखकर हंगामा कर रहे है. इतना ही नहीं पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया है. वही पत्नी के शव को पुलिस अभी तक अपने कब्जे में नहीं ले पाई है.
स्कूलों में शौचालय व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने स्कूल प्रिंसिपलों को लगाई फटकार
वहां रहने वाले लोग सिर्फ इस सड़क दुर्घटना के वजह से बवाल नहीं मचा रहे है, बल्कि वहां हो रहे आएदिन घटनाओं के कारण भी हंगामा कर रहे है. जानकरी के अनुसार अभी कुछ दिनों पहले भी जगनपुरा स्थित न्यू बाईपास के पास एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया था. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर हमेसा सड़क दुर्घटना होती रहती है. उसके बावजूद भी प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.
बिहार में सोलर एनर्जी से बनेंगे लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर, जानें डिटेल
अन्य खबरें
अब बाइक पर पीछे बैठने वाले भी लगा लें हेलमेट वरना पटना पुलिस करेगी मोटा चालान
पटना: सरिस्ताबाद में मिले एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित
वेस्ट टू वंडर थीम पर पटना को खूबसूरत बना रहा निगम, पुरानी चीजों से बनाई कलाकृति